Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय चाचा चौधरी के अवतार में जमकर झूमते आए नजर

इंदौर. बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने चाचा चौधरी का रूप धारण किया.वहीं बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती (Jitu Jirati) बने साबू. मौका था इंदौर के बजरबट्टू सम्मेलन का. इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय सहित पत्रकार बने बजरबट्टूओं की शोभायात्रा निकाली गई.बजरबट्टू इंदौर का एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें हास्य कवि सम्मेलन से पहले जुलूस निकाला जाता है.इसका आयोजन रंगपंचमी (Rang Panchami 2023) के एक दिन पहले इंदौर में किया जाता है.इसमें विजयवर्गीय और जिराती हर साल एक नए अवतार में जनता के बीच जाते हैं. 

कैलाश विजयवर्गीय के साथ बीजेपी नेता जीतू जराती साबू के गेटअप में दिखाई दिए. कैलाश विजयवर्गीय का यह अंदाज़ लोगों को काफी पसंद आया. जिसको लेकर सोशल मीडिया में लोग तमाम प्रकार की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. इंदौर में रंग पंचमी के एक दिन पहले हास्य कवि सम्मलेन एवं बजरबट्टू शोभायात्रा निकाली जाती है.जिसमें बीजेपी महासचिव हर साल नए अवतार में दिखाई देते हैं और हर साल का अवतार कुछ ना कुछ खास होता है.अभी तक इस कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय चाणक्य, स्वामी विवेकानंद, भगवान विष्णु,सुभाषचंद्र बोस और सचिन तेंदुलकर का गेटअप मे नजर आ चुके हैं.इस बार कैलाश विजयवर्गीय चाचा चौधरी के गेटअप मे आए थे.जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया.

Rang Panchami 2023 Celebration in Indore Kailash Vijayvargiya arrived disguised as Chacha Chaudhary ANN Rang Panchami 2023: 'चाचा चौधरी' बनकर कहां पहुंचे BJP नेता  कैलाश विजयवर्गीय? जीतू जिराती क्यों बने 'साबू'


बता दें कि इंदौर में पिछले 16 सालों से निकल रही बजरबट्टू फाग यात्रा में कैलाश विजयवर्गीय हर साल अलग-अलग अंदाज में नजर आते हैं.अपने इस लुक के बारे में विजयवर्गीय ने कहा, ‘इस बार मैं ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग के किरदार में हूं.जिसके पास अनुभव की पूंजी है. ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों को सम्मान प्रदान करने के लिए आज मैं चाचा चौधरी का किरदार निभा रहा हूं. साथ ही ‘साबू’ के रूप में जीतू जिराती भी हैं. कई बार शहर के लोग गांव के लोगों को कम आंकते हैं लेकिन वास्तव में गांवों में ही सबसे ज्यादा टैलेंट है.अगर आप भारतीय क्रिकेट टीम को ही देखें तो आधे से ज्यादा नौजवान ग्रामीण क्षेत्र से हैं’.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट