Mradhubhashi
Search
Close this search box.

NIRF Ranking​ 2023​: ये हैं देश के टॉप यूनिवर्सिटी, IIM और IIT के साथ JNU भी शामिल, देखें पूरी लिस्ट

NIRF Ranking

NIRF Ranking​ 2023​: देश के टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की सूची आज यानी सोमवार को जारी हो गई है। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की ओवरऑल रैंकिंग में पहले स्थान पर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास है। दूसरे स्थान पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरू है।

तीसरे पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली है। चौथा स्थान आईआईटी बॉम्बे ने पाया है। पांचवें नंबर पर आईआईटी कानपुर, छठे नंबर पर नई दिल्ली स्थित एम्स, सातवें नंबर आईआईटी खड़गपुर, आठवें नंबर पर आईआईटी रुड़की, नौवें नंबर पर आईआईटी गुवाहाटी है। 10वें नंबर पर जेएनयू है। बता दें शिक्षा और विदेश राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने रैंकिंग जारी की है। पूरी रैंकिंग आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर है। इस रैंकिंग की शुरुआत 2016 में हुई थी। इस साल 8 हजार से अधिक शैक्षणिक संस्थानों ने रैंकिंग के लिए प्रतिभाग किया था।

यूनिवर्सिटी कैटेगरी में रैकिंग
NIRF की यूनिवर्सिटी कैटेगरी रैंकिंग में पहले नंबर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरू है। दूसरे पर जेएनयू, तीसरे पर जामिया मिलिया इस्लामिया है। चौथे पर जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता, पांचवें पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, छठे पर मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, सातवें पर अमृता विश्व विद्यापीठम कोयंबटूर, वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आठवें पर, नौवें पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और 10वें पर यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद है।

इंजीनियरिंग कैटेगरी में पहले नंबर पर आईआईटी मद्रास
इंजीनियरिंग कैटेगरी में पहले नंबर पर आईआईटी मद्रास है। दूसरे पर आईआईटी दिल्ली, तीसरे पर आईआईटी बॉम्बे, चौथे पर आईआईटी कानपुर, पांचवें पर आईआईटी रुड़की, छठे पर आईआईटी खड़गपुर, सातवें पर आईआईटी गुवाहाटी, आठवें पर आईआईटी हैदराबाद, नौवें पर एनआईटी तिरूचिराप्पल्ली है। 10वें नंबर पर जादवपुर यूनिवर्सिटी है।

IIM अहमदाबाद सबसे बेहतर
मैनेजमेंट कैटेगरी में इस बार भी आईआईएम अहमदाबाद पहले नंबर पर है। दूसरे पर आईआईएम बैंगलुरू, तीसरे पर आईआईएम कोझीकोड, चौथे पर आईआईएम कोलकाता, पांचवें पर आईआईएम दिल्ली, छठे पर आईआईएम लखनऊ, सातवें पर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग मुंबई, आठवें पर आईआईएम इंदौर, नौवें पर जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जमशेदपुर और 10वें नंबर पर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे है।

Recruitment in High Court

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट