Mradhubhashi
Search
Close this search box.

धार में घरेलू विवाद के बाद नवविवाहित पति‍-पत्‍नी ने खाया जहर, पत्‍नी की मौत पति कि हालत गंभीर

धार में घरेलू विवाद के बाद नवविवाहित पति‍-पत्‍नी ने खाया जहर, पत्‍नी की मौत पति कि हालत गंभीर

जन्‍मदिन मनाने की बात को लेकर दोनों में हुआ था विवाद, नौगांव पुलिस जांच में जुटी

आशीष यादव/धार – ग्राम मेहंदीखेडी में पति व पत्नी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसमें उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई है। वहीं पति को गंभीर स्थिति में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। इधर मामले की सूचना के बाद गुरुवार सुबह नौगांव पुलिस टीम मौके पर पहुंची, महिला नवविवाहिता होने के चलते प्रशासनिक अधिकारी को सूचना दी गई। पुलिस ने पंचनामा बनाया व मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

आईसीयू में भर्ती पति अभी ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में ननी हैं, किंतु पति के अनुसार बाहर जाने की बात पर दोनों में बहस हो गई थी। जिसके बाद जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, परिजनों के अनुसार दोनों हंसी-खुशी घर पर ही थे, अचानक मजाक में पदार्थ का सेवन कर लिया होगा। अब पूरे मामले की जांच में पुलिस टीम जुट गई है।

जानकारी के अनुसार नौगांव थाना अंतर्गत ग्राम मेहंदीखेडी में लक्ष्मी पति अजय उम्र 20 साल व अजय पिता सुरेश बागवान उम्र 22 साल ने बुधवार दोपहर के समय अपने ही घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। घटना के बाद युवक अजय ने ही गांव के समीप ग्राम उटावद के निजी क्लीनिक के डॉक्टर को फोन किया, जिसके बाद डॉक्टर ने आत्महत्या करने की सूचना युवक के पिता सुरेश बागवान को दी।

घटना के दौरान परिवार खेत पर गया था, पिता तुरंत घर पहुंचे व गंभीर स्थिति में बेटे व बहू को धार लेकर पहुंचे। शहर के निजी अस्पताल में दोनों को भर्ती किया गया, यहां पर उपचार के दौरान सुबह 5-30 बजे लक्ष्मी ने दमतोड दिया। इधर अजय की स्थिति भी गंभीर बनी हुई हैं, जिसके कारण अजय को आईसीयू में डॉक्टरों की देखरेख में उपचार दिया जा रहा है।

धार में घरेलू विवाद के बाद नवविवाहित पति‍-पत्‍नी ने खाया जहर, पत्‍नी की मौत पति कि हालत गंभीर

अगले माह जन्मदिन :

गुरुवार सुबह नायब तहसीलदार सहित पुलिस अमला निजी अस्पताल में पहुंचा। जहां पर युवक के कथन दर्ज करवाए गए है। घायल अजय ने बताया कि अगले महिने पत्नी लक्ष्मी का जन्मदिन हैं, जिसपर पत्नी ने बाहर घुमने जाने की बात कही तो पति ने समझाया कि अभी जन्मदिन में समय हैं, बाद में भी जा सकते है। साथ ही इसको लेकर बाद में बात की जा सकती हैं, इसी बात को लेकर दोनों में खाना खाने के बाद बहस हो गई। जिसके बाद अनाज में रखने वाले जहरीले पदार्थ का दोनों ने बातचीत करते हुए ही सेवन कर लिया। पहले पत्नी की तबीयत बिगडी को परिचित क्लीनिक पर फोन किया था।

तीन माह पहले हुई शादी :

युवक बयान दर्ज होने के बाद मामला नवविवाहिता से जुडा होने के कारण अब मामले की जांच सीएसपी द्वारा की जाएगी। युवक परिजन राजेश बागवान ने बताया कि लक्ष्मी व अजय की तीन माह पहले ही शादी हुई थी, अजय के दो भाई विजय व दीपक भी है। पिता सहित सभी लोग खेत पर गए थे। अजय सुबह मंडी में भिंडी बेचने के लिए गया था, जहां से घर सामान खरीदने के बाद घर आ गया था। दोपहर में पुन मजदूर आने थे। पति व पत्नी ने मैगी बनाकर खाई, जिसके बाद ही बाहर घुमने जाने को लेकर दोनों में बातचीत हुई थी।

पुलिस की जांच शुरु :

इधर पुलिस को जानकारी मिली हैं, कि महिला लक्ष्मी ने सबसे पहले जहरीला पदार्थ गिलास में घोल बनाकर पिया हैं, जिसके बाद पति ने गिलास छिना व उसने भी घोल को पिया है। थाना प्रभारी बबीता चौधरी के अनुसार दंपत्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया हैं, दोनों को परिजन ही अस्पताल लेकर आए। जिसमें उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई, लक्ष्मी का अगले माह जन्मदिन है। जिसको लेकर ही दोनों में बहस हुई थी। मामले में वैधानिक कार्यवाही शुरु कर दी गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट