Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Nepal Plane Crash Updates: पोखरा के पास पहाड़ी से टकराकर नदी में गिरा प्लेन, अब तक 32 शव बरामद, PM प्रचंड ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

नेपाल में रविवार को बड़ा विमान हादसा हो गया है. नेपाल के पोखरा में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 68 यात्री सवार थे. नेपाल की सेना, सशस्त्र पुलिस, नेपाल पुलिस के साथ ही स्थानीय नागरिक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक 32 शव बरामद किए गए हैं।

Nepal Plane Crash Updates: 10 foreign nationals onboard when plane crashed  | Hindustan Times

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. 72 सीटर इस विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल 72 लोग सवार थे. विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि एक पहाड़ी से टकराकर क्रैश हो गया।

Nepal Plane With 72 On Board Crashes, 16 Bodies Found, More Feared Dead

नेपाली मीडिया के मुताबिक ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई. काठमांडू पोस्ट के मुताबिक यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा है कि विमान में 68 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे. यति एयरलाइंस के प्रवक्ता ने ये भी कहा है कि अभी तक 16 शव बरामद कर लिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ये हादसा दिन में 11 बजकर 10 मिनट पर हुआ. ये विमान पोखरा घाटी में सेती नदी की खाई में गिर गया. हादसे की खबर पर एयरपोर्ट और एयरलाइंस के साथ ही सभी एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं. मौके पर नेपाली सेना के साथ ही रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना की गई।

मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी भेजा गया है. हादसे के काफी देर बाद तक मौके से धुंए का गुबार उठता नजर आया. रेस्क्यू टीम ने अब तक 16 शव बरामद कर लिए हैं।

हादसा कहां हुआ
हादसा कासकी जिले के पोखरा में पुराने एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच हुआ। यहां वह पहाड़ी से टकराकर खाई में जा रहा। पोखरा एयरपोर्ट काठमांडू से 200 किमी दूर है।
कब हुआ हादसा
स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह हादसा रविवार सुबह 8 बजे के करीब हुआ। स्थानीय लोग राहत और बचाव के लिए पहुंच गए। हालांकि, मीडिया में यह खबर दोपहर 12 बजे के करीब आई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट