Mradhubhashi
Search
Close this search box.

NCERT Books: एनसीईआरटी ने 12वीं की किताब में किया बड़ा बदलाव, जानें वजह

NCERT Books: एनसीईआरटी ने 12वीं की किताब में किया बड़ा बदलाव, जानें वजह

NCERT ने 12वीं की किताब से हटाया खालिस्तान का जिक्र

Khalistan in NCERT Book: एनसीईआरटी (NCERT) ने अपनी किताब में बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव 12वीं की‌ किताब में किया गया है। ऐसा किताब में खालिस्तान का जिक्र होने की वजह से किया गया है।

Ncert Books Change: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी ) ने 12वीं की पॉलिटिकल साइंस टेक्स्ट बुक्स में बड़ा बदलाव किया है। एनसीईआरटी ने किताब से खालिस्तान से जुड़ी लाइनें हटाने का निर्णय लिया है। विशेषज्ञ समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। स्कूल शिक्षा सचिव संजय कुमार ने बताया कि किताब में पंजाब के चैप्टर में दो-तीन जगह ऐसी लाइनें थीं, जिसके संदर्भ में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) द्वारा हमें पत्र लिखकर हटाने का अनुरोध किया गया था।

उनका कहना था कि किताब में आनंदपुर साहिब के बारे में गलत जानकारी दर्ज की गई है, जिस पर NCERT विचार करें। किताबों से उस बात का जिक्र हटाया जाए। उस लाइन में सिखों को अलगाववादी बताया गया है।

NCERT Books: एनसीईआरटी ने 12वीं की किताब में किया बड़ा बदलाव, जानें वजह
NCERT Books: एनसीईआरटी ने 12वीं की किताब में किया बड़ा बदलाव, जानें वजह

SGPC ने N पत्र में लिखा था- किताबों में सिखों के विरुद्ध गलत सूचनाएं फैलाई जा रहीं हैं। ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। किताब के 7वें चैप्टर में आनंदपुर साहिब और खालिस्तान को लेकर बताया गया है कि 1973 में आनंदपुर साहिब प्रस्ताव को शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने अपनाया था। किताब में प्रस्ताव को ‘अलगाववादी प्रस्ताव’ लिखा गया है।

मुगलों का भी इतिहास हटाया NCERT ने 12वीं कक्षा के लिए इतिहास, नागरिक शास्त्र और हिंदी के सिलेबस में बदलाव किए हैं। इतिहास की किताब से मुगल साम्राज्य का चैप्टर हटा दिया गया है। हिंदी की किताब से कुछ कविताएं हटाई गईं हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट