Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक महासंघ उज्जैन ने महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मोहन हाड़ा/बड़नगर – राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक महासंघ उज्जैन द्वारा सौंपा गया ज्ञापन
सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला एवं शिवपुरी जिले में दबंगों द्वारा दलित युवक के मुंह में मल डालने वालों पर कार्रवाई को लेकर सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/ जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक महासंघ जिला उज्जैन ग्रामीण के जिला अध्यक्ष हाई कोर्ट एडवोकेट राधेश्याम सोनगरा के नेतृत्व में ज्ञापन महामहिम राज्यपाल एवं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के नाम अनुविभागीय अधिकारी बड़नगर आकाश सिंह को दिया। ज्ञापन में बताया गया कि सीधी जिले में आरोपी प्रवेश शुक्ला द्वारा दलित आदिवासी युवक पर पेशाब किया गया एवं उसके साथियों द्वारा वीडियो में भी बनाया गया।

जिला शिवपुरी में भी दबंगों द्वारा दो दलित युवकों के मुंह में गंदगी मल डाल कर उनको जूते चप्पलों की माला पहनाकर जुलूस निकाला गया। दोनों ही घटनाएं बहुत शर्मनाक है राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक महासंघ उज्जैन व जिले की तहसील बडनगर द्वारा दोनों घटनाओं की घोर निंदा की है साथ ही महामहिम राज्यपाल से मांग की गई है कि दोनों घटनाओं के आरोपियों के विरुद्ध कठोर एवं दंडात्मक कार्यवाही की जावे तथा दोनों मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाकर कठोरतम सजा दिलाई जावे।

उक्त दोनों ही घटनाओं ने मानवता को शर्मसार किया है अपने आप को ऊंची जाति का दिखाने के लिए जातिवाद को बढ़ावा देने में दोनों घटनाओं की जितनी निंदा की जाए वह कम है महासंघ इसका पुरजोर विरोध करता है तथा दलितों पर अत्याचार बंद हो इस बाबत भी कार्रवाई की मांग महासंघ ने की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट