Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नपा अध्यक्ष मनोरिया ने किया शहर में बरसाती जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण

नपा अध्यक्ष मनोरिया ने किया शहर में बरसाती जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण

पानी रुकने के कारण खराब होती है सड़क: नीरज मनोरिया

अशोकनगर – शहर के लोगो को पिछले बरसाती दिनों में पिछड़ी बस्तियों सहित सड़को पर भी परेशान होते देखा गया था अधिक बारिश में लोगो के घरों में पानी भर जाने से महिलायें और बच्चे खासे परेशान होते है इस समस्या के स्थाई समाधान की दिशा में नगर पालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया इंजीनियर तथा नगर पालिका के सफाई अमले को साथ लेकर उन स्थलो को चिन्हित कर रहे है जहाँ पिछले बरसाती मौसम में जल भराव से लोग परेशान होते रहे है

जल भराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर उन स्थानों से जल निकासी की व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश नपा अध्यक्ष ने दिए जिससे जलभराव वाले क्षेत्रों में रहवासीयों को परेशानियों का सामना करना पड़े

नपा अध्यक्ष मानोरिया खुद शहर के नाला नाली गटर सफाई अभियान की मोनिट्रिंग कर रहे हैं सड़को पर गड्डे न हो वाहन चालक और पैदल चलने वाले लोगो को कीचड़ से परेशान न हो सड़के व शहर के अन्य आम रास्ते साफ़ स्वच्छ हो इसे दृष्टि गत रखते हुए प्रतिदिन सफाई और सड़क सुधार पर नजर रखे हुए है ।

वार्ड क्रमांक 20 नई आबादी मे पानी भरा रहता था उसे शीघ्र निकालने के लिए पाइप डालकर नाले मे जोड़ देने के निर्देश दिए । जिससे सारा पानी जो रोड पर भरा रहता हैँ वह सीधे नाले के सहारे बाहर निकल जायगा। इस मौक़े पर वार्ड पार्षद महेंद्र भारद्वाज, न. पा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज शर्मा, योगेश खेरा, मनीष धुरेंटे, न. पा सब इंजीनियर आजाद जैन, सब इंजीनियर गौरव ठाकुर बाबा शिवहरे, शिव शर्मा सहित वार्ड वासी उपस्थित रहें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट