Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नगर पालिका की कार्रवाई :- प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल करने वाले 20 सब्जी बाजर-दुकानदारों के चालान बनाए, 4200 वसूले

नगर पालिका की कार्रवाई :- प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल करने वाले 20 सब्जी बाजर-दुकानदारों के चालान बनाए, 4200 वसूले

बड़वाह…..केंद्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन कर दिया है। अब नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ बडवाह नगर पालिका एक्शन में आ गया है। शुक्रवार को दोपहर में नगर पालिका की टीम फील्ड में उतरी और बाजारों का निरीक्षण किया। इस दौरान 20 दुकानदारों के चालान काटकर 4200 रुपये का जुर्माना लगाया गया।वही पिछले बार जो दुकानदारो को समझाइश देकर चालान काटे गए थे,उनकी दुकानों में पॉलिथीन नही मिली,यह देख नपा द्वरा पुष्पहार पहनाकर दुकानदार का स्वागत किया गया।सीएमओ कुशल सिंह डोडवे के निर्देश पर शुक्रवार को नपा की टीम बाजार में उतरी।

नगर पालिका की कार्रवाई :- प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल
नगर पालिका की कार्रवाई :- प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल
नगर पालिका की कार्रवाई :- प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल

सीधे एमजी रोड पर पहुंची।नपा की टीम देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदारों ने पॉलिथीन का स्टाक छिपा लिया था।इस दौरान सब्जी बाजार,दुकानों में पहुंच कर जांच की गई।करीब 20 जगह टीम को पॉलिथीन मिली,उनको समझाइश देकर चालान काटे गए|नपा सीएमओ ने कहा कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।इस दौरान मनोहर डूलगज,कैलाश जायसवाल,अजय पंडया,किशोर वर्मा,विरेश प्रजापति,योगेश डूडलग एवं स्टाफ मोजूद था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट