Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की आधिकारिक यात्रा सनावद क्लब में संपन्न हुई

लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की आधिकारिक यात्रा सनावद क्लब में संपन्न हुई

हमेशा मुस्कुराते रहिए, हर कोई होगा प्रभावित -डॉ साधना सोडानी

नर्मदा नदी में डूबने वाले सैकड़ों लोगों की जान बचाने वाले नाविकों का किया सम्मान

विपिन जैन/सनावद– लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1 की गवर्नर लायन डॉ साधना सोडानी द्वारा लायंस क्लब सनावद में अधिकारिक गवर्नर यात्रा संपन्न हुई। नर्मदा किनारे निजी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष भर के सेवा कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया और लायन सदस्यों का सम्मान किया गया। आयोजन की शुरुआत मां सरस्वती और लायंस क्लब के संस्थापक मेल्विन जोंस के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई।

ध्वज वंदना रमाकांत गीते, स्वागत भाषण डॉ राका द्वारा दिया गया। लायंस क्लब अध्यक्ष ममता चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा की वर्ष भर में क्लब द्वारा लगातार 150 गतिविधियां संपन्न की गई,जिसमें निशुल्क स्वास्थ्य और नशामुक्ति शिविर, पर्यावरण संरक्षण, जरूरतमंदो को और वृद्धाश्रम, अनाथश्रम, स्कूल आदि स्थानों पर भोजन और आर्थिक सहायता, पौधारोपण सहित अनेक सेवा कार्य किए गए, जिसमें सभी लायन सदस्यों का सहयोग रहा।

सचिव श्रेया चौधरी ने वर्ष भर की सेवा गतिविधियों का ब्यौरा देते हुए सभी सदस्यों का आभार माना। रीजन चेयर पर्सन अनिता जैन और झोन चेयर पर्सन अनिल चौधरी ने लायंस क्लब के द्वारा निरंतर और विभिन्न सेवा कार्यों को अंजाम देने के लिए क्लब सदस्यों की सराहना की और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का आभार माना।

लायंस क्लब सेवा कार्यों का पर्याय – डॉ साधना सोडानी

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन साधना सोडानी ने लायंस क्लब सनावद के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए झोन चेयरमैन अध्यक्ष,सचिव सहित सदस्यों को सम्मानित किया। डॉ कमलेश चौधरी को विगत 4 वर्षों से निशुल्क नशामुक्ति शिविर,मधुमेह जांच, कोरोना काल में निशुल्क मेडिसिन वितरण आदि सेवाओं के लिए और अध्यक्ष ममता अनिल चौधरी को विशिष्ट सेवा कार्यों के लिए सेंटेनियल पिन से सम्मानित किया गया। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. शैलेंद्र चौकड़े को डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने और निशुल्क नेत्र परीक्षण, नेत्रदान करवाने सहित सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

श्रीमती सोडानी ने कहा की लायंस क्लब दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में 106 वर्षों से सेवा कार्यों का पर्याय बनकर दुनिया की सबसे बड़ी सेवा संस्था हैं। निस्वार्थ भाव से सेवा कार्यों को अंजाम देते हुए जीवन के हर आयाम में आगे बढ़ने की प्रेरणा लायंस क्लब के माध्यम से मिलती है। क्लब की कोषाध्यक्ष भावना चौकड़े, हेमा राका, रंजना पटेल, लेखमाला जैन, जयश्री बिरले, अंगुरबाला जैन, संगीता देसाई ने अतिथियों का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट