Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update : जानिये मध्य प्रदेश में क्यों दो-दो रंग दिखा रहा मौसम, कहीं बारिश तो कहीं तेज धूप

MP Weather Update :मध्य प्रदेश में मौसम के दो पहलु देखने को मिले एक तरफ जहां मौसम का मिजाज फिर बदला हुआ है। बुधवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं और तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। दोपहर में हलकी बारिश भी हुई।

तो दूसरी तरफ खजुराहो में तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस को पार गया। यह इस सीज़न का सबसे ज्यादा है। इसके अलावा प्रदेश के 17 शहरों में तापमान 40 डिग्री या इससे ज्यादा दर्ज किया गया।इन इलाकों में हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि गुरुवार को इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक अप्रैल की शुरुआत में हुई बेमौसम बारिश एवं ओला वृष्टि के बाद एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश एवं ओला वृष्टि हो सकती है। अगले तीन से चार दिनों तक मौसम में बदलाव का दौर जारी रहेगा।

इस दौरान प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश एवं कुछ जगहों पर ओला वृष्टि हो सकती है। ऐसा इसलिए क्यों कि मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती घेरा है। इसका असर मध्यप्रदेश में दो-तीन दिन तक देखने को मिलेगा। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिर्स्टर्बेंस) भी एक्टिव होगा।

कई जिलों में बदली स्कूल की टाइमिंग प्रदेश में तेज धूप पड़ने के चलते कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, उज्जैन, छतरपुरऔर शहडोल आदि जिलों में स्कूल के समय को दोपहर की बजाय सुबह शिफ्ट किया गया है। कई जगहों पर सुबह 7 से 12 तो वहीं कई जगहों पर 7:30 से 12:30 टाइमिंग की गई है। यानी कुल मिलाकर दोपहर में तेज़ धूप पड़ने से पहले छात्रों का स्कूली समय समाप्त हो जाए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट