Mradhubhashi
Search
Close this search box.

27 करोड़ से बनने वाले फ्लाई ओवर का काम शुरू, एक माह जनता होगी परेशान

Work on flyover to be constructed at a cost of Rs 27 crore begins

बैरागढ़ फाटक रोड पर 12 मीटर चौड़े फ्लाई ओवर में बनेंगे 25 पिलर्स

भोपाल- संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में सर्वाधिक आवाजाही वाले मार्गों में शामिल फाटक रोड पर जल्द ही 27 करोड़ की लागत से फ्लाई ओवर बनकर तैयार होगा। लोक निर्माण विभाग की सेतु शाखा ने बुधवार को इसके लिए काम शुरू कर दिया। विधायक रामेश्वर शर्मा की मौजूदगी में इसका काम शुरू हुआ।

लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग पर निर्माण कार्य को देखते हुए मार्ग की एक माह के लिए बंद कर दिया है। वाहन चालकों को कुछ समय तक परेशानी उठानी पड़ेगी।
हिरदाराम नगर फाटक रोड थ्री ईएमई सेंटर पर फ़्लाई ओवर निर्माण कार्य का शुभारम्भ ब्रिगेडियर एस एस छिल्लर, स्टेशन कमांडर स्टेशन हेड क्वाटर, एस आई लाइन लालघाटी भोपाल एवं क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा की मुख्य उपस्थिति में किया गया। फ्लाई ओवर का निर्माण जितना जरूरी इलाके की पांच लाख आबादी के लिए है, उतना ही जरूरी 3 ईएमई सेंटर आर्मी के लिए भी है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट