Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update : मध्य प्रदेश के 21 जिलों में होगी बारिश, 2 में रेड अलर्ट जारी, इन 4 जिलों गिरेंगे ओले

MP Weather Update: It will rain in 21 districts of Madhya Pradesh, red alert issued in 2, hail will fall in these 4 districts

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में पिछले तीन दिनों से जारी बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। मौसम विभाग ने मई के महीने में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि बारिश से लोगों को अप्रैल-मई माह में पड़ने वाली भीषण गर्मी से राहत मिली है तो वहीं, जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कुछ जललों में ओले भी गिर सकते हैं। पढ़िए इस रिपोर्ट में।

MP Weather Update: इन जिलों में हो सकती है ओलावृष्टि

शाजापुर, उज्जैन, ग्वालियर, छतरपुर समेत कुछ जिलों में ओले गिरने के आसार भी है। फिलहाल ऐसा मौसम पांच मई तक जारी रहेगा। बारिश के चलते कई जिलों में पारा लुढ़ककर 20 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। कई जगहों पर लोग अलाव का सहारा भी लेते हुए नजर आए।

MP Weather Update :इन जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने उज्जैन, इंदौर, आगर, नीमच, मंदसौर, धार, रतलाम, खरगोन, गुना, बड़वानी, झाबुआ, नर्मदापुरम, जबलपुर, सतना, नरसिंहपुर, रायसेन, भोपाल, रीवा, डिंडौरी, मंडला, हरदा, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, बुरहानपुर, टीकमगढ़, सिवनी, खंडवा, दतिया, सीधी, छिंदवाड़ा जिले में येलो अलर्ट जारी किया है।

MP Weather Update :इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

जबकि राजगढ़, विदिशा, देवास, सीहोर, शाजापुर, कटनी, सागर, बैतूल, पन्ना, दमोह और उमरिया जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, अशोकनगर और छतरपुर में रेड अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट