Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से अप्रैल में लू की संभावना खत्म

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से अप्रैल में लू की संभावना खत्म

MP Weather Update- मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है। पिछले 20-25 दिनों से मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का दौरा जारी है। मार्च महीने में सामान्य से 4 गुना ज्यादा बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गयी है। इसका कारण यह है कि जनवरी फरवरी में उम्मीद के मुताबिक ठण्ड नहीं पड़ी। इससे प्रदेश के इलाकों में नमी पैदा हुई और स्थिति यह है कि अप्रैल के महीने में लोगों को बेमौसम बारश का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले 2-4 दिनों में तापमान में वृद्धि की आशंका जताई है।

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से लू की संभावना खत्म

MP Weather Update -बारिश होने से जाहिर सी बात है कि तापमान बढ़ोतरी नहीं होगी लेकिन अप्रैल महीने में धूप भी तेज़ पड़ती है तो तापमान में थोड़ी बहुत वृद्धि आने वाले दिनों में हमें देखने को मिल सकती है। लेकिन इस मेमौसम बारिश ने अप्रैल महीने में लू की सम्भावना को खारिज कर दिया है। ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश में इस साल गर्मी कम पड़ेगी। मौसम विभाग पहले ही यह कह चूका है कि मध्य प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का दौर 20 अप्रैल तक जारी रहेगा।

MP Weather Update – ठंडे मौसम का कारण

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मध्य भारत में बंगाल की खाड़ी से आने वाली दक्षिण-पूर्वी हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम ने करवट ली है। यही कारण है कि प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। फिलहाल प्रदेश से होकर एक ट्रफ लाइन गुजर रही है जो नमी ला रही है। इसी वजह से बारिशहो रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट