Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update 10 अप्रैल: प्रदेश के इन इलाकों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट | बारिश के आसार

MP Weather Update

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में मौसम ने ऐसी करवट मारी की बैसाख के महीने में आसाढ़ का अहसास हो रहा है। रविवार कोप प्रदेश के कई हिस्सों में दोपहर बाद बादल छाने लगे और बारिश होने लगी। तेज हवाएं भी चलीं। सागर और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। भोपाल में बूंदाबांदी हुई। छिंदवाड़ा के 10 से ज्यादा गांवों में ओले गिरे हैं। बालाघाट में एक घंटे तक तेज बारिश हुई। 10 अप्रैल के लिए भी मौसम विभाग ने कइल इलाकों में अलर्ट जारी किया है।

MP Weather Update इन इलाकों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार रायसेन,भोपाल, खंडवा, बुरहानपुर, और नर्मदापुरम संभाग में अगले 24 घंटों में बारिश और आंधी के साथ बिजली गिरने की सम्भावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। अब बात करते हैं किन इलाकों में हलकी बारिश होगी, तो मौसम विभाग के अनुसार इंदौर, नीमच, सिवनी, छिंदवाड़ा, विदिशा, और हरदा में हल्की बारिश के आसार हैं। बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, नर्मदापुरम में हल्की गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

MP Weather Update तापमान में रहेगी गिरावट

प्रदेश के कई इलाकों में बारिश जैसे हालात बनने से तापमान ज्यादा नहीं रहेगा। हालांकि दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा रह सकता है। मध्य प्रदेश में 10 अप्रैल तक तेज गर्मी पड़ने और 20 अप्रैल तक लू के आसार है, अप्रैल अंत तक गर्मी का असर देखने को मिल सकता है। मौसम में बदलाव के पीछे मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि दक्षिण–पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। यही नहीं केरल से विदर्भ तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। जाे कर्नाटक और मराठवाड़ा से हाेकर गुजर रही है। इससे बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में नमी आ रही है। इसी का असर प्रदेश के मौसम पर पड़ रहा है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट