Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ISBT परिसर में स्थित चार्टर्ड कंपनी के गोडाउन में देर रात हुआ हादसा

ISBT परिसर में स्थित चार्टर्ड कंपनी के गोडाउन में देर रात हुआ हादसा

ISBT की आग में खाक हुईं 70 ई-बाइक और 50 से ज्यादा साइकिलें

भोपाल- राजधानी में ISBT परिसर में स्थित चार्टर्ड कंपनी के गोडाउन में शनिवार देर रात आग लगने से यहां रखी 70 ई-बाइक और 50 से ज्यादा साइकिलें जलकर खाक हो गईं। आग लगने की सूचना फायर कंटोल रूम को रात ढाई बजे लगी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक आग पूरे गोडाउन में फैल चुकी थी। घटना के समय गोडाउन में कोई कर्मचारी नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

ISBT शहर में बाइक शेयरिंग सेवा का संचालन करने वाली चार्टड कंपनी के प्रबंधक सुमित सेन ने बताया कि रात 11 बजे सभी कर्मचारी गोडाउन में ताला लगाकर चले जाते हैं, इसके बाद सुबह छह बजे खोलते हैं। केवल यहां दो ट्यूबलाइट के लिए बिजली का कनेक्शन चालू रहता है, बाकि सभी तरह के बिजली उपकरणों का स्विच आॅफ कर दिया जाता है। रात करीब ढाई बजे आईएसबीटी के सामने गोडाउन में आग लगने की सूचना एक बस के चालक ने सुमित को दी थी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी थी। लेकिन जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक ISBT में रखी 70 ई-बाइक समेत 50 से अधिक साइकिलें जल गईं।

ISBT पास में ही खड़ी थीं बीसीएलएल की बसें

जहां पर आग लगी, वहां से 15-20 फीट की दूरी पर बीसीएलएल की बसें खड़ी थीं। गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटनास्‍थल पर मौजूद बीसीएलएल बसों के मेंटेनेंस सुपरवाइजर राजू ने बताया कि यहां रोजाना रात के समय ई-बाइक का मेंटेनेंस किया जाता है और उनकी चार्जिंग भी की जाती है। आग की इस घटना में गोडाउन के ऊपर बने कार्यालय का फर्नीचर और कुछ उपकरण भी जल गए हैं।

ISBT दो माह पहले ही शुरू हुई थी सेवा
भोपाल में पीपीपी मोड पर चार्टर्ड कंपनी और स्‍मार्ट सिटी कंपनी द्वारा दो महीने पहले पहले ही सार्वजनिक ई-बाइक सेवा की सुविधा शुरू की गई थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट