Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update: Monsoon ने पकड़ी रफ्तार, भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें IMD का पूर्वानुमान

mp weather update 27 june 2023

MP Weather Update: Monsoon picks up pace, heavy rain alert issued, know forecast of states

MP Weather Forecast: मानसून ने अब रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, केरल समेत 22 राज्यों में 3 दिनों तक बारिश होने की संभावना है। वहीं, अगले 48 घंटों में मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड एवं पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

MP Weather Forecast: IMD ने अगले 5 दिनों तक गुजरात क्षेत्र, सौराष्ट्र और कच्छ में के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। सात दिन तक उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश हो सकती है। बरेली, बिजनौर, मैनपुरी, मुरादाबाद,रामपुर, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन और औरैया समेत 26 जिलों में भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी है। 27 और 28 जून को हिमाचल में आंधी और बिजली गिरने के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में अगले 5 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।

उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम
हिमालय वाले इलाके में 28 जून तक हल्की एवं मध्यम बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और टिहरी और पौड़ी जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर समेत 11 जिलों में भी येलो अलर्ट है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट