Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Today : आज से भोपाल, इंदौर, ग्वालियार समेत कई शहरों में शुरू होगा बारिश का दौर, चक्रवात से बदला मौसम

mp weather update today

MP Weather Today : Rainy season will start in many cities including Bhopal, Indore, Gwalior from today, weather changed due to cyclone

MP Weather Today Rainfall Alert: मध्य प्रदेश में फिर से मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। रविवार से बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। सोमवार को भी राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में हल्की एवं मध्यम बारिश होगी। IMD के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया है। इससे मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है।

MP Weather Today: IMD का कहना है कि प्रदेश में सोमवार से मानसून की गतिविधियां और तेज होने वाली है। इस कारण भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, रीवा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, बैतूल, शिवपुरी, श्यौरपुरकला में भारी बारिश होने वाली है।

रविवार को इन शहरों में इतनी हुई बारिश
MP Weather Today: रविवार की सुबह साढ़े 8 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक नरसिंहपुर में 59 मिलीमीटर बारिश हुई। पचमढ़ी में 31 एमएम, सिवनी में 15 एमएम, भोपाल में सात एमएम, सतना एवं शिवपुरी में चार एमएम, रायसेन एवं दमोह में तीन एमएम, नर्मदापुरम एवं छिंदवाड़ा में दो एमएम, सागर में एक एमएम, इंदौर में 0.6 एमएम, धार एवं गुना में 0.5 एमएम, ग्वालियर में 0.1 एमएम बारिश हुई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट