Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Today : आज मध्य प्रदेश के 20 जिलों में होगी बारिश, जान लें अपने क्षेत्र के मौसम का हाल

mp-weather-update-16-july-2023

MP Weather Today : Today it will rain in 20 districts of Madhya Pradesh, know the weather condition of your area

MP Weather Today : मध्य प्रदेश में रविवार को 20 जिलों में बारिश होगी। मानसून द्रोणिका प्रदेश से होकर गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने से मानसून गतिविधियां तेज हो गई हैं। मध्य प्रदेश में अभी मौसम की 5 प्रणालियां सक्रिय हैं। इस कारण सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, पन्ना, छिंदवाड़ा, बैतूल, बुरहानुपर, रतलाम, देवास, उज्जैन, रायसेन, इंदौर, नरसिंहपुर, सिवनी, सागर में भारी बारिश की संभावना है।

MP Weather Today : मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर व उज्जैन संभाग के जिलों में अच्छी बारिश के आसार हैं। ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। 18 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में अन्य एक चक्रवात बनने की संभावना है। इससे बारिश का सिलसिला बना रह सकता है।

MP Weather Today : IMD के मुताबिक वर्तमान में मानसून द्रोणिका राजस्थान, उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश के सीधी से होते हुए छत्तीसगढ़, ओडिशा से होकर बंगाल की खाड़ी तक बनी है। उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना है। दक्षिणी गुजरात पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना है। पाकिस्तान के ऊत्तरी भाग में पश्चिमी विक्षोभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना है।

शनिवार को कहां-कितनी बारिश हुई
शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक कई शहरों में बारिश हुई। इसमें सबसे अधिक जबलपुर में 73.8 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके बाद पचमढ़ी में 27 एमएम, मलाजखंड में 14 एमएम, सागर में 13 एमएम, मंडला में आठ एमएम, खजुराहो में 7.8 एमएम, नौगांव एवं धार में पांच एमएम, शिवपुरी, उमरिया, दमोह, सतना एवं सीधी में चार एमएम, नर्मदापुरम में तीन एमएम, गुना में 0.6 एमएम, ग्वालियर में 0.5 एमएम, छिंदवाड़ा में 0.2 एमएम बारिश हुई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट