Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Today: भोपाल, जबलपुर समेत इन जगहों पर आज होगी बारिश, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया Rain Alert

mp weather today

MP Weather Today: It will rain in these places including Bhopal, Jabalpur today, alert in these districts

MP Weather Today: राजधानी भोपाल समेत कई जगहों पर आज बारिश होगी। वहीं, शुक्रवार यानी 21 जुलाई से मानसून गतिविधियां और तेज हो जाएंगी। इससे पूरे प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो जाएगा। दरअसल, मानसून द्रोणिका रायसेन, सिवनी से गुजरी रही है। एक चक्रवात छत्तीसगढ़ के ऊपरी भाग में बना हुआ है। जबकि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तरी ओडिशा पर हवा के ऊपरी भाग में भी चक्रवात बना है।

MP Weather Today: इसके कम दबाव के इलाके में परिवर्तित होने के आसार हैं। मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि इतनी मौसम प्रणालियों की वजह से 20 जुलाई यानी गुरुवार को जबलपुर, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम उज्जैन संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

MP Weather Today: IMD के अनुसार गुरुवार के लिए बालाघाट, खरगोन, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, गुना एवं धार जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने को लेकर आरेंज अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, रायसेन, भोपाल, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, शाजापुर एवं आगर जिलों में भारी बारिश के आसार को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

खजुराहो में हुई सबसे अधिक बारिश
MP Weather Today: मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार की सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक खजुराहो में 23 मिलीमीटर, भोपाल (शहर में) 17.5 एमएम, रतलाम में 17 एमएम, इंदौर में 15.1 एमएम, धार में 10 एमएम, उमरिया में दो एमएम, भोपाल (एयरपोर्ट क्षेत्र ) में 1.8 एमएम, नौगांव में एक एमएम, उज्जैन में 0.4 एमएम, बैतूल में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई।

IMD मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि मानसून द्रोणिका के मध्य प्रदेश से होकर गुजरने से लगातार नमी मिल रही है। इससे राजधानी समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट