Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Today: एमपी में एक सप्ताह तक नहीं होगी बारिश, दिन का तापमान बढ़ेगा, इस दिन से सक्रिय होगी नई मौसम प्रणाली

mp weather IMD Rain Alert (3)

MP Weather Today:There will be no rain in MP for a week, day temperature will rise, new weather system will be active from this day

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में एक सप्ताह तक बारिश नहीं होने के आसार हैं। इस कारण दिन का तापमान बढ़ेगा। जबकि, 15 अगस्त के बाद नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे मौसम में बदलाव होगा। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि प्रदेश के पूर्वी हिस्से में लो प्रेशर एरिया और ट्रफ लाइन एक्टिव रही। गुजरात के ऊपर चक्रवाती घेरा रहा। इन सिस्टम के आगे बढ़ने के बाद बारिश में अब कमी आएगी। मंगलवार को पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है।

MP Weather Today: IMD मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक भोपाल शहर में मौसम खुला रहेगा। जिले में भी ऐसा ही मौसम रहेगा। इंदौर में गर्मी और उमस रह सकता है। बारिश की गतिविधि नहीं होगी। ग्वालियर में बारिश होने के आसार नहीं है। जबलपुर में हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि दिन का तापमान बढ़ जाएगा। उज्जैन में मौसम बिल्कुल खुला रहेगा। देर शाम तक उमस रहेगी ।

MP Weather Today: एक जून से छह अगस्त तक मध्य प्रदेश में ओवरऑल 11 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। IMD भोपाल के मुताबिक पूर्वी हिस्से में अब भी औसत 14 प्रतशित तक बारिश अधिक हुई है। पश्चिमी हिस्से में 9 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। नरसिंहपुर जिले में बारिश 35.63 इंच हुई है।

सिवनी-मंडला में 32 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है।
इंदौर, जबलपुर, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, शहडोल, नर्मदापुरम,रायसेन में आंकड़ा 28 इंच से ज्यादा पानी गिरा है। बालाघाट, कटनी, पन्ना, उमरिया, बैतूल, भिंड, देवास, हरदा, रतलाम, सीहोर और विदिशा में 24 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। दूसरी ओर सतना, अशोकनगर, बड़वानी, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन और मंदसौर में 16 इंच से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट