Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather News: शुरू हुआ सर्दी का दौर | रात के साथ गिरा दिन का तापमान भी

MP Weather News

MP Weather News: ठंड ने दस्तक दे दी है और अब मध्यप्रदेश के कई जिलों में दिन के तापमान में गिरावट हो रही है। वर्तमान में IMD से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कई स्थानों पर कपकपाने वाले ठण्ड हो जायेगी।

MP Weather News: ठंड का असर तेज होने लगेगा प्रदेश में हवाओं का रुख बदल रहा है, जिसके असर से उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट आ रही हैं और ठंडक का अहसास हो रहा है. हालांकि अभी इनकी रफ्तार उतनी नहीं है, जितनी आवश्यक है. प्रदेश में अभी दो से तीन दिन तक मौसम इस तरह ही बना रहने की सम्भावना है , लेकिन कल से बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए वेदर सिस्टम की वजह से ग्वालियर चंबल संभाग सागर संभाग के साथ-साथ निमाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़ में मौसम में बदलाव आने की संभावना है और 22 नवंबर तक इसका प्रभाव प्रदेश के मौसम में देखने को मिलेगा और कही कही बारिश के साथ ओले भी गिर सकते है

MP Weather News: अब तापमान 35 डिग्री सेल्सियस की जगह 32 डिग्री सेल्सियस तक ही जा रहा है, इसके साथ ही रात के तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में जहां रात का तापमान 15 से 20 डिग्री जा रहा था, अब 10 से 15 डिग्री के बीच में दर्ज किया जा रहा है. शाम को सूरज ढलने के बाद तापमान में एकदम गिरावट आना शुरू हो गयी है और इसका असर सुबह सूरज निकलने के बाद भी बना रहता है. सुबह 9:00 तक मौसम में ठंडक का एहसास बना रहता है, ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि 20 नवंबर के बाद प्रदेश में तेज ठंड का दौर शुरू हो जाएगा, इसके साथ ही प्रदेश में कई जगहों पर आने वाले 2 से 3 दिनों में हल्की बारिश भी होगी

अन्य ख़बरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट