Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather News: IMD ने जारी किया अलर्ट | 16 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की सम्भावना

MP Weather News:

MP Weather News: दिन और रात का पारा गिरा। कल से कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। दिन का तापमान 39 डिग्री पर टिका रहा है, जबकि प्रदेश के 16 जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया है।

MP Weather News: मध्यप्रदेश में मौसम में बदलाव हो रहा है। दिन और रात का पारा गिरा है। कल से कई जिलों में बारिश हो सकती है और ओले भी गिर सकते हैं। दिन का तापमान 39 डिग्री पर टिका रहा है, जबकि प्रदेश के 16 जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया है। रात का पारा बादलों के होने के कारण लगभग स्थिर रहा है। मौसम विभाग ने 15 जिलों में बारिश और वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया है।

MP Weather News: IMD मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के चंबल, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, सागर, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हुई है। ग्वालियर में 3.6 मिलीमीटर, सिवनी में 2.6 मिलीमीटर, सागर में 1.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। खजुराहो और छिंदवाड़ा में भी बारिश हुई है। अधिकतम तापमान सभी जिलों में में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है। जबलपुर, इंदौर, शहडोल संभागों के जिलों में सामान्य, भोपाल संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक रहा है। प्रदेश में सबसे गर्म राजगढ़ है, जबकि न्यूनतम तापमान रीवा संभाग के जिलों में काफी बढ़ा है।

MP Weather News: अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा, चंबल, जबलपुर संभाग के जिलों में तथा दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, पन्ना, सागर, शाजापुर, दमोह, छतरपुर व देवास जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है, जो बता रहा है कि इंदौर, नर्मदापुरम, चंबल संभागों के जिलों में तथा दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, पन्ना, सागर, मंडला, दमोह, शाजापुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, डिंडौरी, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी एवं देवास जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका है।

अन्य ख़बरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट