Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम ने पलटा पासा, इन जिलों में बारिश की चेतावनी, गर्मी से मिलेगी राहत

MP Weather News

MP Weather News: मध्यप्रदेश में हवाओं का रुख बदल गया है। कुछ इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। हालांकि 15 जून के बाद मानसून मध्यप्रदेश में दस्तक दे सकता है। 18 से 20 जून तक मानसून प्रदेश में सक्रिय हो सकता है। वहीं आज से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिससे तापमान में गिरावट देखी जाएगी।

बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने जबलपुर और ग्वालियर में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्यप्रदेश के साउथ वेस्ट और साउथ स्टेट से मानसून की एंट्री बताई जा रही है। यानी एक तरीके से कहें तो इन इलाकों में मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्यप्रदेश के कई इलाकों में आने वाले सप्ताह में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने से मौसम का मिजाज बदलेगा। हवा के साथ नमी आने के कारण 7 संभाग में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। इसी के साथ तापमान में गिरावट देखी जाएगी। 7 संभागों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उसमें नर्मदा पुरम,भोपाल, जबलपुर, सागर ग्वालियर-चंबल संभाग शामिल है।

कई क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी भी बारिश और आंधी के हालात बने हुए है। 1 जून से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। आज से इसका असर मध्यप्रदेश में देखा जाएगा। मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में 5 जून तक बारिश की संभावना है। वहीं भोपाल-इंदौर समेत प्रदेश के कई बड़े शहरों में मौसम में परिवर्तन हो सकता हैं। कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी की सम्भावना बताई गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट