Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Forecast 23 March : आज मध्य प्रदेश में साफ रहेगा मौसम, लेकिन छिंदवाड़ा-बालाघाट के इलाकों में होगी मामूली बूंदाबांदी

MP Weather Forecast 23 March : आज मध्य प्रदेश में साफ रहेगा मौसम, लेकिन छिंदवाड़ा-बालाघाट के इलाकों में होगी मामूली बूंदाबांदी

मध्य प्रदेश में आज यानी गुरुवार को मौसम साफ़ रहने वाला है पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के शहडोल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, के कुछ इलाकों में बारिश दर्ज की गई थी।

इस दौरान प्रदेश के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे कम तापमान 13. 6 डिग्री मलाजखंड में दर्ज किया गया। हालांकि गुरुवार को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बादल छंट जाएंगे।

इन इलाकों में होगी मामूली बूंदाबादी

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में कहीं भी ओलावृष्टि की चेतावनी जारी नहीं की है, यानी ये खासतौर पर किसानों के लिए एक खुशखबरी है। लेकिन कुछ-कुछ इलाकों में अभी भी मामूली बूंदाबादी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, सिवनी।

2 से 3 डिग्री बढ़ेगा प्रदेश का तापमान

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि होने के बाद प्रदेश का तापमान काफी गिर गया था। लेकिन अब दोबारा तापमान में वृद्धि हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में 2 से 3 डिग्री बढ़ सकता है। प्रदेश का अधिकतम तापमान 33 डिग्री जबकि न्यनतम तापमान 18 डिग्री रहने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट