Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Today Weather: भोपाल समेत 24 जिलों से मानसून विदा, गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, इन शहरों में रात सबसे सर्द

भोपाल समेत 24 जिलों से मानसून विदा, गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, इन शहरों में रात सबसे सर्द

MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। मानसून(Weather) की विदाई और बारिश थमने से दिन में तेज धूप और रात में गुलाबी ठंड लग रही है। उज्जैन, गुना, दमोह में दिन का तापमान 36 डिग्री तक है। जबकि, पचमढ़ी, मलांजखंड में रात का पारा सबसे कम है। शनिवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत कई शहरों में दिन का तापमान 33-36 डिग्री तक रहने का अनुमान है। बता दें राजधानी भोपाल, जबलपुर समेत 23 जिलों से शुक्रवार को मानसून विदा हो गया। इससे पहले 19 जिलों से मानसून विदा हो चुका है। अब तक 43 जिलों से मानसून लौटा है।

मौसम विज्ञानिक का कहना है कि शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून(Weather) भोपाल, जबलपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, कटनी, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर जिलों से लौट गया है। अगले 2-3 दिन में रीवा, जबलपुर और शहडोल से भी मानसून (Weather)की वापसी की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अक्टूबर में बारिश, गर्मी और ठंड पड़ने का ट्रेंड है। अभी प्रदेश में बारिश का दौर नहीं है, जबकि इंदौर, उज्जैन समेत 19 जिलों से मानसून(Weather) विदा भी हो गया है। इस कारण दिन में गर्मी और रात में हल्की ठंड पड़ रही है।

इन जिलों में मौसम बदला

यहां गर्मी: गुना, दमोह और उज्जैन में दिन का तापमान सबसे अधिक है। ग्वालियर, नर्मदापुरम, भोपाल, खजुराहो, नरसिंहपुर, सागर, रतलाम और शिवपुरी में पारा करीब 35 डिग्री है। वहीं, पचमढ़ी, मलाजखंड में रात का तापमान 15 डिग्री के नीचे है। छिंदवाड़ा में 16 डिग्री के नीचे पारा है। सागर, सिवनी, उमरिया, नौगांव, जबलपुर, दतिया, धार, ग्वालियर और रायसेन में रात का पारा 18 डिग्री से कम है।

15 अक्टूबर के बाद ठंड का बढ़ेगा असर

15 अक्टूबर के बाद ठंड का असर बढ़ जाएगा। भोपाल, इंदौर समेत कई शहरों में रात का पारा 16-18 डिग्री तक पहुंचेगा। हालांकि, दिन में गर्मी रहेगी। नवंबर से दिन का तापमान भी कम होने लगेगा।

Weather
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट