Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Today Weather: 5-6 दिनों में मध्य प्रदेश से लौट जाएगा मानसून, 10 अक्टूबर बाद बारिश के आसार

MP Today Weather: 5-6 दिनों में मध्य प्रदेश से लौट जाएगा मानसून, 10 अक्टूबर बाद बारिश के आसार weather

MP Weather Forecast:इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत मध्य प्रदेश के 19 जिलों से मानसून(Weather) विदा हो चुका है। 5-6 दिनों में पूरे प्रदेश से मानसून(Weather के लौटने की संभावना है। वहीं, अब कई शहरों में गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है। रात का तापमान 1 से 4 डिग्री तक लुढ़का है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले 4 दिनों में इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर संभाग के कुल 19 जिलों में मानसून लौट गया है। एक-दो दिन में पश्चिमी मध्य प्रदेश यानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, उज्जैन और चंबल संभाग के बाकी जिलों से भी मानसून(Weather की विदाई होगी। पूर्वी हिस्से के जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग से 10 अक्टूबर तक मानसून विदा होगा।

मौसम वैज्ञानिकने बताया कि अक्टूबर में बारिश, गर्मी और ठंड का ट्रेंड रहा है। अभी दिन में गर्मी पड़ रही है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत कई शहरों का तापमान 33 डिग्री के पार है। वहीं, रात में तापमान कम रह रहा। 10 अक्टूबर के बाद प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है। पूरे महीने ऐसा मौसम रहेगा। अक्टूबर में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। रायसेन और पचमढ़ी में तापमान सबसे कम है। रात का तापमान 15 डिग्री से नीचे है। भोपाल, बैतूल, दतिया, गुना, ग्वालियर, इंदौर, राजगढ़, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला, नौगांव, सागर और उमरिया में पारा 20 डिग्री से कम है।

Weather
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट