Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Today Weather: सतना, रीवा समेत इन जगहों पर आज बारिश के आसार, कल से फिर शुरू होगा बारिश का दौर

MP Today Weather: सतना, रीवा समेत इन जगहों पर आज बारिश के आसार, कल से फिर शुरू होगा बारिश का दौर

Table of Contents

MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में 30 सितंबर यानी शनिवार से फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। वहीं, अगले 24 घंटे में सिंगरौली, रीवा, सीधी, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी और बालाघाट में हल्की बारिश होने के आसार हैं। भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक


बंगाल की खाड़ी में साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने की वजह से मध्य प्रदेश में 30 सितंबर से हल्की बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इसका प्रभाव जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में अधिक दिखेगा। इन जगहों पर रुक-रुककर बारिश होगी। वैसे, भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में अधिक असर नहीं दिखाई देगा।

मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि शुक्रवार से बंगाल की खाड़ी से साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इससे 30 सितंबर तक लो प्रेशर एरिया बनेगा। प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम बदल जाएगा। प्रदेश में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक बारिश का दौर रहेगा। इससे पहले लोकल सिस्टम की गतिविधि रह सकती है।
पिछले 24 घंटे में धार में 1.44 इंच बारिश हुई। सतना में 0.01 इंच बारिश और इंदौर में बूंदाबांदी हुई। ग्वालियर, रतलाम, दमोह, खजुराहो और मंडला में दिन का पारा 35 डिग्री के पार पहुंच गया। नरसिंहपुर, सीधी, गुना में अधिकतम तापमान 34 डिग्री से अधिक रहा।

बारिश में प्रदेश बराबरी पर

मध्य प्रदेश में बारिश का आंकड़ा करीब-करीब पूरा हो गया है। पूर्वी हिस्से में 4 प्रतिशत कम बारिश हुई है। जबकि, पश्चिमी हिस्से में 4 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है।

सबसे अधिक नरसिंहपुर में बारिश

प्रदेश में सबसे अधिक बारिश नरसिंहपुर में 51 इंच हुई है। झाबुआ, बुरहानपुर, खरगोन, नरसिंहपुर, सिवनी, निवाड़ी, रतलाम, भिंड, उज्जैन, राजगढ़, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, कटनी, छिंदवाड़ा, देवास, श्योपुरकलां, हरदा, बैतूल और अनूपपुर में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। जबलपुर, सीहोर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, शिवपुरी, दतिया, सागर, टीकमगढ़, नीमच, आगर-मालवा, मुरैना और शहडोल जिले में सामान्य से 90 प्रतिशत बारिश हो गई है।

सबसे अधिक नरसिंहपुर में बारिश

इन जिलों में बारिश कम

प्रदेश के सतना, अशोकनगर, रीवा और सीधी जिले में इस मानसून सीजन में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है।

इन जिलों में बारिश कम
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट