Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Politics: विवेक तन्खा ने ट्वीट कर मप्र सरकार के 1000 करोड़ के कर्ज पर साधा निशाना !

MP Politics: विवेक तन्खा ने ट्वीट कर मप्र सरकार के 1000 करोड़ के कर्ज पर साधा निशाना

MP Politics: लगभग 29 हजार करोड़ रु के कर्ज में है सरकार ,पिछले 6 माह में 11 बार लिया कर्ज

MP Politics: राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (Vivek Tankha) ने आज एक ट्वीट में एक समाचार पत्र की कटिंग को ट्वीट किया जिसमें अंकित है कि राज्य सरकार (State Govt) मंगलवार को रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के मुम्बई कार्यालय के माध्यम से अपनी गवर्मेन्ट सिक्युरिटीज (Government Securities) का विक्रय कर एक हजार करोड़ रुपयों का बाजार से कर्ज उठायेगी।

MP Politics: इस कर्ज की अदायगी 16 साल बाद की जायेगी और इस बीच साल में दो बार कूपन रेट पर ब्याज का भुगतान किया जायेगा। इससे पहले 26 मई 2023 एवं 9 जून 2023 की सूचना से क्रमशः को 2 हजार करोड़ एवं 4 हजार करोड़ रुपये का कर्ज उठाया गया था। राज्य सरकार पर कर्ज का कुल भार 3 लाख 31 हजार 651 करोड़ 7 लाख रुपये हो गया है।

MP Politics: इस कटिंग को शेयर करते हुए विवेक तन्खा ने लिखा कि – यदि १००० हज़ार करोड़ के क़र्ज़ की यह खबर सही है तो मप्र सरकार ही मप्र का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है। अपने चुनाव के चक्कर में प्रदेश को कंगाल कर जाएँगे। राजनीतिक चीफ सेक्रेटरी प्रधान मंत्री और अन्य विशिष्ट लोगो को सभाओं को सफल बनने में व्यस्थ्य।रीवा की १ सभा में १९ करोड़ खर्च हुआ।

@ChouhanShivraj जी ने मन बना लिया की मप्र कितने भी क़र्ज़ में डूब जाये प्रदेश ४ लाख करोड़ क़र्ज़ के बोझ से सदियो तक पीड़ित रहे यद्यपि सरकारी ख़ज़ाने से हजारो करोड़ विज्ञापन और वोट के लिए शासकीय धन बाट कर जीत का एक मात्र रास्ता चुना। ऐसे प्रशासक देश के दोस्त है या दुश्मन।

पिछले 6 माह में लिया 11 बार कर्ज

साल 2023 के छह महीने बीते ही थे । इन 6 महीनों में शिवराज सरकार ने अब तक 11 बार लोन ले लिया है और 29 हजार करोड़ के कर्जे में डूब गई है. हाल ही में एमपी सरकार ने RBI से 4 हजार करोड़ का लोन लिया है, शिवराज सरकार पर अब कर्ज बढ़कर 29 हजार करोड़ रुपए हो गया है. सरकार ने ये कर्ज 11 साल के लिए लिया है. 

इससे पहले भी मप्र सरकार 1000 करोड़ का कर्ज पिछले साल 25 अक्टूबर में ले चुकी है,जो कि 11 साल के लिए है।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट