Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Politics : मप्र को मिलेगा नया काँग्रेस अध्यक्ष , कमलनाथ ने दिल्ली में की इस्तीफे की पेशकश !

MP Politics

MP Politics : नई दिल्ली – मप्र में काँग्रेस की करारी हार के बाद प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली पहुँचे , सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलनाथ ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की,आलाकमान ने सहमति जताते हुए नए अध्यक्ष की नियुक्ति तक बने रहने को कहा यानी जल्द ही एमपी को नया अध्यक्ष मिलेगा।

MP Politics : मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक में कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल भी शामिल हुए। बैठक के बाद आलाकमान ने कमलनाथ को मध्यप्रदेश में नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त करने का निर्देश दिया।

MP Politics : मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों का चुनाव सम्पन्न हुआ और रविवार को तीन अन्य राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के साथ नतीजे घोषित किए गए जिसमें काँग्रेस को राजस्थान ,मप्र और छत्तीसगढ़ मे करारी हार का सामना करना पड़ा । कांग्रेस की हार के बाद रविवार को मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा था कि हम मध्यप्रदेश के मतदाताओं के जनादेश को स्वीकार करते हैं। हम विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। साथ ही कमलनाथ ने भाजपा को बड़ी जीत के लिए बधाई दी और उम्मीद जताई कि भाजपा राज्य की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेगी

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट