Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का लाड़ली बहनाओ को तोहफा भोपाल में मनाया रक्षाबंधन | अक्टूबर से लाड़ली बहना को मिलेंगे 1250रु आज खाते में डाले 250रु

mp news मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का लाड़ली बहनाओ को तोहफा भोपाल में मनाया रक्षाबंधन

MP News: शराब नीति महिलाओ के हिसाब से ,चुनाव में 50% आरक्षण , पुलिस में 35% महिलाओ की भर्ती, शिक्षक भर्ती मे 50% महिला आरक्षण सभी सरकारी नियुक्ती में 35% आरक्षण,बेटियों को निशुल्क शिक्षा,450 में गैस सिलेंडर

MP News: भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraaj singh chauhaan ) ने आज भोपाल के जंबूरी मैदान में प्रदेश के सभी लाड़ली बहनाओ के साथ रक्षाबंधन मनाया और पूरे प्रदेश से महिलाये इस कार्यक्रम से जुड़ी , बहनाओ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी बहनाओ पर जमकर प्यार बरसाया सिंगल क्लिक प्रदेश की बहनों के खाते में 250रु डाले और जिन बहनों के पास रहने की कोई जगह नहीं है उनको फ्री में देंगे प्लॉट और आवास जो महिलाओ को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत फ्री में दिए जाएंगे

शराब की दुकान के आहते बंद

महिलाओ के साथ बहनाओ के साथ-साथ बेटियों को भी अनेक तोहफे दिए सीएम ने संबोधित करते हुए कहा की जैसे मेरी बहनों पूरे प्रदेश में बहन और बेटियों के लिए पहली चीज है सुरक्षा और सम्मान बोलो बहनों की सुरक्षा और सम्मान होना चाहिए कि नहीं जोर से बोलो सब दोनों होना चाहिए कि नहीं बहनों की सुरक्षा और तुम्हारा सम्मान तुम्हारे भाई के लिए सर्वोपरि है और बहनों का सम्मान कैसे होगा मध्य प्रदेश की धरती पर अगर बहनों के साथ कोई गलत व्यवहार करेगा तो सीधे फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया जाएगा

इसलिए हमने एक फैसला और किया जितने शराब की दुकान के सामने शराब पीने के आहते हैं वह सारे आहते बंद कर दिए जाएंगे दारू की दुकान पर नहीं होंगे तुम्हारा सम्मान मेरे लिए सबसे बड़ा है बहनों और सम्मान यह मेरी पहली जवाबदारी है और इसके साथ आज मैं एक संकल्प और ले रहा हूं मेरी बहनों एक संकल्प और प्रदेश में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जाएगा और अब शराब नीति के तहत जिन शराब की दुकानों पर सहमति नहीं होगी उन दुकानो को भी बंद कर दी जाएगी

चुनाव में 50% आरक्षण

दूसरी चीज है हमारी बहनों का प्रतिनिधित्व करना है उनको अगर ताकतवर बनाना है उनको अगर अत्याचार से बचाना है अगर उनको और आगे देखना है तो हमने एक बात की के सारे चुनाव नगर पालिका नगर निगम के उन सारे चुनाव में 50 परसेंट रिजर्वेशन बहनों को दिया ताकि बहने चुनाव लड़े और पंच सरपंच बने पार्षद बने नगर पालिका अध्यक्ष बने बताओ मेरी बहनों अगर यह रिजर्वेशन में नहीं देता तो बहनों को कोई चुनाव लड़ने देता और इसलिए रिजर्वेशन करने का काम किया है

पुलिस में 35% आरक्षण

बेटियों की बहनों की सुरक्षा के लिए मैंने फैसला किया कि अपनी पुलिस में बेटियों की भर्ती भी होनी चाहिए और इसलिए पुलिस में नहीं आती थी लेकिन मैंने तय कर दिया कि 30 परसेंट भर्ती बेटियों की पुलिस में होगी 30 परसेंट भर्ती बेटियों की पुलिस में होती थी अब यह 30% भारती बढ़कर 35% कर दी जाएगी बेटियां पुलिस में जाएगी और बदमाशों को ठीक करेंगी बहन और बेटियों को सुरक्षा देने का काम करेगी

शिक्षक और अन्य सरकारी नियुक्ती में 50% और 35% आरक्षण

इस प्रदेशों को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षकों की भर्ती में 50% बेटियां भर्ती होगी अब उसके साथ आज मैं खेलता और कर रहा हूं पार्टी भी जितनी नौकरियां हैं उनमें भी 35% भारती बेटियों की की जाएगी बेटियों की दी जाएगी बोलो होना चाहिए कि नहीं जोर से बताओ होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए पूरी सुरक्षा मिलेगी और इसके साथ मेरी बहनों मेरी बेटियों हम यह भी फैसला कर रहे हैं कि सरकारी पदों पर भी कई पद ऐसे होते हैं जिनमें सरकार नियुक्तियां करती है उन पदों पर ज्यादातर लोग ज्यादातर भर्ती होती है या नियुक्ति होती है तो पुरुष की होती है अब हम तय कर रहे हैं कि कम से कम 35% नियुक्तियां महिलाओं की होगी महिलाओं की पोस्ट है उन पर बहनों को भी नियुक्त करूंगा ताकि पहले आगे बढ़े

बेटियों की शिक्षा फ्री मामा भरेगा फीस

इसके साथ-साथ बहन और बेटी को सशक्त बनाने के लिए बेहतर शिक्षा बहन और बेटियों को दैनिक होगी मेरी बहनों मैं प्रयास किया कम जन्म लेती और लाडली लक्ष्मी योजना आज तुम्हारा भाई अपनी बेटियों के लिए अपनी भांजियों के लिए फैसला कर रहा है की लाडली बहन अपनी बेटियों की पढ़ाई निशुल्क करवाऊं फ्री में करवाऊं मामा मम्मी पापा नहीं भरेंगे फीस मामा भरेगा

आर्थिक रूप से सशक्त बनाना पड़ेगा

आर्थिक रूप से सशक्त देखो मेरी बहनों अगर पैसा पास में होता है तो दुनिया पूछती है बोलो सही बात है कि नहीं पैसा पास में होता है तो दुनिया पूछती है घर में भी इज्जत होती है आत्म विश्वास भी बढ़ता है इसलिए मेरी लाडली बहन तुम्हारा दुख दूर करने तुम्हारी मजबूरी दूर करने और कई बार हाथ फैलाने के बाद भी पैसे की व्यवस्था नहीं होती थी और जब पैसे की व्यवस्था न हो तो मन में तकलीफ होती है कि नहीं बताओ मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के खाते में हर महीना ₹1000 आना शुरू हो गए बताओ कैसी योजना है यह ₹1000 आने के बाद तुमने अपनी जिंदगी में बदलाव महसूस किया होगा अब घर में भी ज्यादा इज्जत होती होगी सास बोलती होगी बहू और पतिदेव भी बोलते होंगे पप्पू की मम्मी पैसा आ गए कि नहीं मेरी आंखों में देखता हूं अपनी नई जिंदगी शुरू की मां ने अपने काम धंधे शुरू कर दिए उनकी जिंदगी बदल गई

महिलाओ के और सशक्तिकरण की जरूरत है

बहनों को और सशक्त करना है क्योंकि पैसा केवल पैसा नहीं है पैसा इज्जत भी है इज्जत पैसा सम्मान भी है और इसलिए मेरी बहनों मैं तुम्हें केवल पैसा नहीं दिया मैंने तुम्हारा सम्मान तुम्हें लौटया है तुम्हारा सम्मान तो लौट आया है मेरी बात ध्यान से सुना मेरा संकल्प है के मध्य प्रदेश में हर बहन की आमदनी बढ़कर कम से कम ₹10000 महीना करूंगा ₹10000 महीना लखपति बनाना यह मेरा लक्ष्य है बाकी बहनों की गरीबी दूर हो जाए बहनों की मजबूरी दूर हो जाए बहनों की परेशानी दूर हो जाए और उनकी जिंदगी में भी आनंद आए बोलो , मुद्रा बैंक योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जो सशक्तिकरण के लिए काम कर रहे हैं आगे बढ़ने का काम करेंगे लेकिन केवल इतना ही नहीं पहले अगर कोई संपत्ति बहनों के नाम पर खरीदी जाएगी बेटियों के नाम पर खरीदी जाए तो उसमें स्टाम्प ड्यूटी में छूट दिलवाऊँगा .

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट