Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का Alert, जानें अपने शहर के मौसम का पूर्वानुमान

MP Monsoon Update:

MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश एवं आसपास पूर्व-पश्चिमी द्रोणिका भी सक्रिय

MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना है। प्रदेश से होकर मानसून द्रोणिका भी गुजर रही है। इसके अलावा मध्य प्रदेश एवं आसपास पूर्व-पश्चिमी द्रोणिका भी सक्रिय है। इन मौसम प्रणालियों की वजह से प्रदेश में रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि शनिवार को इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, सागर, जबलपुर संभाग के जिलों में कई जगहों पर झमाझम बारिश होगी। शेष संभाग के जिलों में भी रुक-रुककर बारिश होने के आसार हैं।

MP Monsoon Update: IMD भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने खरगोन, बड़वानी, जबलपुर, कटनी, इंदौर एवं देवास जिले में अति भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, विदिशा, सीहोर, रायसेन, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, गुना, दतिया, डिंडौरी, सतना, सीधी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले में मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी हुआ है।

24 जिलों में 39 प्रतिशत तक कम बारिश
MP Monsoon Update: प्रदेश के 24 जिलों में 20 से लेकर 39 प्रतिशत तक कम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना है। मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, रायसेन, पेंड्रा रोड, जमशेदपुर, दिग्घा से होकर बंगाल की खाड़ी तक बनी है। पूर्व-पश्चिमी द्रोणिका भी मध्य प्रदेश और उससे लगे विदर्भ पर बनी है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि तीन मौसम प्रणालियों के सक्रिय रहने से पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। अभी तीन-चार दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट