Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश के इन शहरों में भारी बारिश का अलर्ट | इंदौर में आज स्कूल बंद रहेंगे

MP Monsoon Update

MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में फिर से भारी बारिश शुरू हो गई है। शुक्रवार को इंदौर में मूसलाधार बारिश हुई। शनिवार और रविवार को भी इंदौर समेत कई शहरों में भारी बारिश की संभावना है। इसको देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं इंदौर में कलेक्टर ने शनिवार को सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है। नगर निगम, जिला प्रशासन के अधिकारियों व होमगार्ड की टीम को अलर्ट पर रखा गया है। कलेक्टर इलैया राजा ने सभी अधिकारियों को वर्षा को देखते हुए रेस्क्यू व राहत कार्य संबंधित जरूरी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए।

MP Monsoon Update: इंदौर में शाम चार बजे के बाद मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश हुई। रीगल स्थित मध्य प्देशर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वेदर स्टेशन पर शाम 4.15 से 7 बजे तक 62.75 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। शाम 5 से 6 तक में 50 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। भोपाल स्थित मौसम केंद्र (IMD) के मुताबिक वर्तमान में दक्षिणी-पूर्वी मध्य प्रदेश पर सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र बना है। वहीं, एक मानसून द्रोणिका बीकानेर, कोटा, रायसेन, सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र से दीग्घा होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इससे शनिवार व रविवार को भी शहर में भारी बारिश की संभावना है।

सितंबर की बारिश का कोटा पूरा
MP Monsoon Update: इंदौर में सितंबर की औसत बारिश (182.2 मिमी) का कोटा पूरा हो गया है। सितंबर में अब तक 230 मिमी बारिश हुई है। इंदौर में मानसून में अब तक 859 मिमी बारिश दर्ज की गई है। औसत बारिश (929.4 मिमी) का कोटा पूरा करने के लिए 70 मिमी बारिश की जरूरत है। शनिवार व रविवार की बारिश में सीजन की औसत वर्षा कोटा पूरा होने की संभावना है।

MP Monsoon Update : इंदौर में 10 वर्षों में सितंबर की बारिश का रिकॉर्ड
2013-61.6 मिमी, 21 सिंतबर-121 मिमी
2014-91.4 मिमी, 8 सितंबर-210.1 मिमी
2015-20.7 मिमी, 18 सितंबर-26.8 मिमी
2016-44 मिमी, 17 सितंबर-77.7 मिमी
2017-47.5 मिमी, 9 सितंबर-154.9 मिमी
2018-83.9 मिमी, 22 सितंबर-144.3 मिमी
2019-76 मिमी, 11 सितंबर-483.3 मिमी
2020-73.2 मिमी, 3 सितंबर-284.9 मिमी
2021-107.8 मिमी, 2 सितंबर-482 मिमी
2022 58 मिमी, 2 सितंबर-313 मिमी

सितंबर माह
24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा: 20 सितंबर 1962 को 169.8 मिमी
सर्वाधिक कुल मासिक वर्षा:1954 में 766.8 मिमी

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट