Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Elections: मध्य प्रदेश कांग्रेस उम्मीदवारों के ऐलान में ज्योतिष का खेल, इस जाति से सबसे अधिक नेताओं को टिकट

MP Elections

MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर नवरात्रि के पहले दिन सुबह 9.09 बजे कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसमें युवा और अनुभव के मिश्रण से पार्टी अध्यक्ष कमलनाथ (kamalnath) समेत 69 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया। इस सूची में 19 महिला और 65 उम्मीदवार 50 से कम उम्र के हैं। इससे पता चलता है कि कांग्रेस राज्य में अपना भविष्य का नेतृत्व बनाने की कोशिश कर रही है। पार्टी का पूरा फोकस युवाओं पर है। उम्मीदवारों में 39 ओबीसी, 30 एसटी और 22 एससी वर्ग के हैं। छह अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवार हैं।

MP Elections: लिस्ट देखकर पता चल रहा कि टिकट बंटवारे में माथापच्ची हुई है। कांग्रेस (Congress) ने ऐसे समय में ओबीसी को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया है, जब समुदाय के लिए आरक्षण ने देश में राजनीतिक बहस छिड़ी है। अंकशास्त्री ज्योतिषीय गणना की भी की झलक लिस्ट में दिख रही। अंक 144–1+4+4=9 का महत्व बताते हैं। कांग्रेस रणनीति और समय सीमा के मुताबिक चुनावी बिसात बिछा रही है। उसने लगभग दो महीने बाद अपनी पहली सूची जारी की है

BJP घोषित कर चुकी है 136 उम्मीदवार
MP Elections: बीजेपी ने 17 अगस्त को पहली लाइनअप की घोषणा कर बढ़त लेने की कोशिश की थी। अब तक पार्टी ने 136 उम्मीदवारों की घोषणा की है। भाजपा की लिस्ट ऊपर-से-नीचे थोपी गई है। राष्ट्रीय नेतृत्व ने कई बैठकों के बाद उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है। बीजेपी द्वारा बहुत जल्द शेष उम्मीदवारों के भी नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।

‘हनुमान’ को शिवराज के खिलाफ बनाया उम्मीदवार
MP Elections: कांग्रेस ने 2008 की रामायण टीवी शृंखला में हनुमान की भूमिका निभाने वाले विक्रम मस्तल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मैदान में उतारा है। दो दिग्गजों-पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को हटाया गया है। विपक्ष के नेता डॉ. गोविंद सिंह को भिंड के लहार निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारेंगे। पूर्व भाजपा सांसद बोध सिंह भगत (जो हाल में कांग्रेस में आए हैं) को बालाघाट जिले के कटंगी से मैदान में उतारा है।

कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ संजय शुक्ला उम्मीदवार
MP Elections: इंदौर-1 सीट पर कांटे की टक्कर है। कांग्रेस ने मौजूदा विधायक संजय शुक्ला को मैदान में बरकरार रखा है। भाजपा ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को प्रत्याशी बनाया है। जबलपुर दक्षिण में एक और कड़ा मुकाबला है। कांग्रेस ने पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद राकेश सिंह के खिलाफ प्रत्याशी बनाया है।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट