Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Elections: मध्य प्रदेश में कांग्रेस कल जारी कर सकती है घोषणा पत्र, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक वादे होंगे

MP Elections

MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो चुकी है। अब पार्टी द्वारा मंगलवार को घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। घोषणा पत्र में विभिन्न वर्गों को लेकर योजनाएं शामिल की गईं हैं। इसके जरिए कांग्रेस वोटरों को लुभाने की कोशिश करने वाली है।

MP Assembly Elections 2023: सूत्रों के अनुसार कांग्रेस का एक मुख्य घोषणा पत्र रहेगा। इसमें अन्य सात भाग होंगे। घोषणा पत्र में विभिन्न वर्गों को लेकर जन हितैषी योजनाएं शामिल की गईं हैं। घोषणा पत्र में जिन बातों को शामिल किया गया है, उसमें कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, महिलाओं को 1500 रुपए प्रति महीना, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण, जातिगत जनगणना, किसान कर्ज माफी, कक्षा एक से आठ तक 500 रुपए प्रति महीने, कक्षा 9वीं और 10वीं में रुपए 1 हजार रुपए प्रति महीना, 5 हॉर्स पॉवर का सिंचाई बिल मुफ्त, 100 यूनिट बिजली बिल माफ, 200 यूनिट बिजली हाफ, युवाओं को रोजगार और स्वास्थ्य योजनाएं शामिल की जाएंगी।

टिकट होल्ड होने पर विधायक पीसी शर्मा भी पहुंचे कमलनाथ के निवास पर
कांग्रेस ने रविवार को पहली सूची जारी की थी। इसके बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे। इनमें अलग-अलग जिले के नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं। पहली सूची में टिकट होल्ड होने पर दक्षिण पश्चिम से विधायक पीसी शर्मा भी कमलनाथ के निवास पर पहुंचे हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ से मिलने उनके निवास पर बड़ी संख्या में टिकट के दावेदार नेता पहुंच रहे हैं।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट