Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Election 2023: सिंधिया अब भी भाजपा के शक्तिपुंज…?

MP Election 2023: सिंधिया अब भी भाजपा के शक्तिपुंज…?

MP Election 2023: अभी बीजेपी ने 8 ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समर्थकों के टिकिट को होल्ड पर रखा है, जबकि तीन सिंधिया समर्थकों के टिकिट काटकर अन्य दूसरे भाजपा (BJP) नेताओं को अपना प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में यह विश्लेषण किया जाना जरूरी हो गया है कि भाजपा में सिंधिया के शक्तिपुंज की चमक बरकरार है, या वह शक्तिपुंज बुझने के कगार पर आ गया है।

MP Election 2023: मृदुल जैन। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) महज एक नाम भर नहीं है, बल्कि बीजेपी (BJP) में सिंधिया की हैसियत एक शक्तिपुंज की तरह है, जिसने मध्यप्रदेश में चौथी बार (15 महीने के अंतर में) सरकार बनाने में सफलता दिलाई थी। बीजेपी की सरकार बनने के कुछ समय बाद ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी थी किअब,भाजपा में सिंधिया के शक्तिपुंज की चमक फीकी पड़ जाएगी, मतलब उन्हें भाजपा में कांग्रेस (Congress) जैसी तवज्जों नहीं मिल पाएगी। नरेंद्र सिंह तोमर(Narendra Singh Tomar) को विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाए जाने के बाद,यह खबर और जोर से फैली कि, भाजपा में सिंधिया का शक्तिपुंज टिमटिमाने लगा है।

उप-चुनाव में हार के बाद भी इन्हें मिला टिकट:-

MP Election 2023 बीजेपी में सिंधिया के रुतबे को लेकर कांग्रेस या राजनीतिक विश्लेषक कुछ भी कयास लगाएं। मगर, भाजपा ने अब तक अपने प्रत्याशियों की जो सूचियां जारी की हैं, वह बता रही हैं कि बीजेपी मे सिंधिया के शक्तिपुंज की चमक अब भी कायम है। भाजपा ने अब तक सिंधिया के 10 समर्थकों को चुनावी मैदान में उतारा है, इनमें से चार प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्हें उपचुनाव (BYE Election) में हार का सामना करना पड़ा था।

MP Election 2023 बीजेपी (BJP) ने मुरैना से रघुराज सिंह कंसाना(Raghuraj Singh Kansana) को अपना प्रत्याशी बनाया है। कंसाना को 2020 के उपचुनाव (BYE Election) में हार का सामना करना पड़ा था।वहीं उन्हें भाजपा के पूर्व मंत्री और बड़े नेता रुस्तमसिंह के अंदरूनी विरोध का सामना भी करना पड़ रहा था। ऐसे हालातों में रघुराज सिंह कंसाना को भाजपा से टिकट मिलना बताता है कि बीजेपी में सिंधिया का जलवा बरकरार है।

MP Election 2023 इसी तरह ही डबरा से भाजपा प्रत्याशी बनाई गईं इमरती देवी (Imarti Devi) 2020 के उप-चुनाव में हार गईं थीं। जिला पंचायत चुनाव के दौरान कई मौके आए, जब, अपने समर्थकों के लिए इमरती ने भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा (Narrottam Mishra) से सीधी अदावत की। इन हारे हुए नेताओं को भाजपा के मूल कार्यकर्ताओं और नेताओं के विरोध के बावजूद बीजेपी फिर से अपना प्रत्याशी बना रही है। इससे ही समझाजा सकता है कि बीजेपी में सिंधिया का शक्तिपुंज अपनी पुरानी तीव्रता के साथ ही चमक रहा है।

समर्थकों का टिकट कटा, फिर भी सिंधिया मजबूत

MP Election 2023 अब तक आई चार सूचियों में भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के तीन समर्थकों का टिकट काटा है। इसके बाद भी राजनीतिक एक्सपर्ट भाजपा में सिंधिया की स्थिति को मजबूत बता रहे हैं। भाजपा ने शिवपुरी जिले की करेरा विधानसभा से जसवंत जाटव का टिकट काटकर पूर्व विधायक रहे रमेश खटीक (Ramesh Khatik) को अपना प्रत्याशी बनाया है। शिवपुरी में भाजपा की जिला इकाई से जुड़े सूत्र बताते हैं कि उपचुनाव में 30 हजारसे ज्यादा वोटों से हुए बड़ी हारऔर निगेटिव फीडबैक के बाद ही सिंधिया ने जसवंत के स्थान पर रमेश खटीक को प्रत्याशी बनाने के लिए सहमति दी। इसी तरह ही भाजपा ने मुरैना की दिमनी विधानसभा से सिंधिया समर्थक गिर्राज दंडोतिया का टिकट काटकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra singh Tomar) को अपना प्रत्याशी बनाया है। दिमनी ग्वालियर-चंबल की उन चुनिंदा विधानसभाओ में से एक हैं जहां 2008 में आखिरी बार भाजपा जीती थी।

MP Election 2023 इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) का प्रत्याशी निर्णायक भूमिका में रहता है। पार्टी के सर्वे में सामने आया कि इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी को किसी बड़े दांव की जरूरत है। इसके बाद हीआला नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता नरेंद्र सिंह तोमर को अपना प्रत्याशी बनाया है। सिंधिया, गिर्राज दंडोतिया का टिकट काटे जाने के लिए इसलिए सहमत हुए क्योंकि वह भी चाहते हैं कि मध्यप्रदेश में हर हाल में भाजपा की सरकार बनें।

MP Election 2023 बीजेपी ने अब तक सिंधिया समर्थक जिन 3 नेताओं का टिकट काटा है, उनमें सबसे चौंकाने वाला नाम उप-चुनाव में गोहद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे रणवीर जाटव का है। बीजेपी ने रणवीर जाटव का टिकट काटकर पूर्व मंत्री एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य (Laal Singh Arya) को प्रत्याशी बनाया है। रणवीर का टिकट काटे जाने को लेकर सिंधिया सिर्फ इसलिए सहमतहु ए क्योंकि उपचुनाव (BYE Election) में लालसिंह आर्य के समर्थन के बावजूद रणवीर बुरी तरह हारे थे। लालसिंह आर्य गोहद से 3 बार विधायक रह चुके हैं, साथही उनकी क्षेत्र में मजबूत पकड़ है। इस कारण ही सिंधिया लालसिंह आर्य के नाम पर बीजेपी नेतृत्व से सहमत हुए।अब तक के इन तीनों मामलों में देखा जाए तो जिन तीन स्थानों पर सिंधिया समर्थकों का टिकट काटा गया है, वहा भी सिंधिया की सहमति से ही प्रत्याशी उतारे गए हैं। इससे यह तय होता है कि बीजेपी में सिंधिया का शक्तिपुंज लगातार चमकदार है।

08 सिंधिया समर्थकों के टिकट होल्ड पर

MP Election 2023: भाजपा ने सिंधिया के 8 समर्थकों के टिकट होल्ड पर रखे हैं। राजनीतिक गलियारों की खबरों को सच माना जाए, तो इनमें से भी कई सिंधिया समर्थकों के टिकट काटे जा सकते हैं। इसके बावजूद भी राजनीतिक विश्लेषक बीजेपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया की स्थितिको मजबूत मानते हैं। विश्लेषकों का कहना है कि जिन समर्थकों के टिकट काटे जा रहे हैं उन सभी सीटों पर सिंधिया की सहमति से ही टिकट दिए जा रहे हैं। कांग्रेस छोड़कर भाजपा मेंआए समर्थकों की सीटों के अलावा भी ग्वालियर-चंबल की कई सीटें ऐसी हैं, जहां भाजपा ने सिंधिया की पसंद के नेताओं को उम्मीदवार बनाया है। अपने समर्थकों सहित ग्वालियर-चंबलकी सभी सीटों पर प्रत्याशी चयन में सिंधिया की भूमिका को देखते हुए कहा जा सकता है कि भाजपा में सिंधिया का शक्तिपुंज लगातार चमक रहा है।

सिंधिया की पसंद हैं चंदेरी प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह

MP Election 2023: राजनीतिक विश्लेषकऔर पक्ष-विपक्ष के नेता भाजपा में सिंधिया की हैसियत काअंदाजा इस बात से लगा रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार गिराकर सिंधिया के साथ भाजपा में आएं किन पूर्व विधायकों इस चुनाव में टिकटमिला है। जबकि भाजपा ने इससे आगे जाते हुए उन विधानभाओ में भी टिकट दिया है, जहां उनकी विशेष रुचि है। ऐसी एक सीट है, अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा, यहां से भाजपा ने जगन्नाथ सिंह रघुवंशी (Jaggnath Singh Raghuwanshi) को प्रत्याशी बनाया है। 75 साल के जगन्नाथ सिंह रघुवंशी को भाजपा के युवा नेताओं से कड़ी चुनौती मिल रही थी। लेकिन सिंधिया की पसंद के कारण भाजपा ने उन्हें चंदेरी (Chanderi) से प्रत्याशी बनाया है। सिंधिया हाल ही में जगन्नाथ सिंह के पक्ष में बूथ पदाधिकारियों की बैठक लेने चंदेरी भी पहुंचे थे।


MP Election 2023: किनको मिल टिकट और कौन है होल्ड पर

  1. ग्वालियर (पूर्व) प्रदुम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) टिकट हो गया
  2. मुरैना रघुराज कंसाना (Raghuraj singh kansana) टिकट हो गया उपचुनाव हार गए थे
  3. डबरा इमरती देवी (Imarti devi) टिकट हो गया उपचुनाव में हार गए थी राज्यमंत्री
  4. साँची प्रभुराम चौधरी (Prabhram Chaudhary) टिकट हो गया मंत्री
  5. सांवेर तुलसी सिलावट (Tulsi silavat) टिकट हो गया मंत्री
  6. सुरखी गोविंद राजपूत (Govind Singh Rajpoot) टिकट हो गया मंत्री
  7. सुवासरा हरदीप डंग (Hardeep Singh dang) टिकट हो गया मंत्री
  8. सुमावली एंदल सिंह कंसाना (Aiendal Singh Kansana) टिकट हो गया उपचुनाव हार गए थे
  9. हाटपीपल्या मनोज चौधरी (Manoj Chaudhary) टिकट हो गया
  10. बदनावर राज्यवर्धन सिंह दत्तीगाँव (Rajyavardhan Singh dattigaon) टिकट हो गया
  11. बामोरी महेंद्र सिंह सिसोदिया (Mahendra Singh Sisodiya) टिकट पेंडिंग
  12. पोहरी सुरेश धाकड़ (Suresh Dhakad) टिकट पेंडिंग राज्यमंत्री
  13. मेहगाँव ओपीएस भदोरीया (OPS Bhadoriya) टिकट पेंडिंग राज्यमंत्री
  14. मुंगावली ब्रिजेंद्र यादव (Brajendra Singh Yadav) टिकट पेंडिंग राज्यमंत्री
  15. ग्वालियर मुन्ना लाल गोयल (Munna Laal Goyal) टिकट पेंडिंग उपचुनाव हार गए थे राज्यमंत्री दर्जा
  16. अम्बाह कमलेश जाटव ( Kamlesh Jatav) टिकट पेंडिंग विधायक
  17. भाडेर रक्षासंतराम सिरोनीया ( Raksha Santram Sironiya) टिकट पेंडिंग विधायक
  18. अशोकनगर जजपाल सिंह जज्जी (Jajpal Singh Jajji) टिकट पेंडिंग विधायक
  19. गोहद रणवीर जाटव (Ranveer Jatav) टिकट कट गया है उपचुनाव हार गए थे इनकी जगह लालसिंह आर्य (Laal Singh Arya) पूर्व मंत्री को टिकट मिला है
  20. करेरा जसवंत जाटव (Jaswant Jatav) टिकट कट गया है उपचुनाव हार गए थे इनकी जगह रमेश खटीक (Ramesh Khatik) पूर्व विधायक को टिकट मिला है
  21. दिमनी गिरराज दंडोतिया ((Girraj dandotiya) टिकट कट गया है उपचुनाव हार गए थे इनकी जगह वरिष्ठ भाजपा नेता केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) को टिकट मिला है

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट