Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Cabinet Meeting : शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक सम्पन्न , 15 जून से शुरू से जिले से जिले में होंगे ट्रांसफर, 9000 छात्रों को भी तोहफा

mp-cabinet-meeting-june-2023

MP Cabinet Meeting : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए।

MP Cabinet Meeting : शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक के बड़े फैसले

  1.  कर्मचारियों-अधिकारियों के तबादलों से बैन हटा दिया गया है। जिले के अंदर के स्थानांतरण भी 15 से 30 जून तक खोलने का निर्णय लिया गया है ।
  2. मध्यप्रदेश के 9000 छात्र-छात्राओं को सरकार ई-स्कूटी देगी। कैबिनेट बैठक में तय हुआ है कि ई-स्कूटी प्रदेश के 12वीं पास उन छात्र – छात्राओ को दी जाएगी, जिन्होंने अपने स्कूल में टॉप किया है।
  3. सहकारिता नीति को भी कैबिनेट से अप्रूवल मिला है। ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश में पहला राज्य बन गया है।
  4. SC/ST के लिए छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है।
  5. 29 नई ‘समूह नल जल योजनाओं’ को मंजूरी दी गई।
  6. ओमकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना के लिए भुगतान सुरक्षा की गारंटी, मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम में संशोधन को स्वीकृति दी गई।
  7. ओमकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना के लिए भुगतान सुरक्षा की गारंटी।
  8. मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम में संशोधन को स्वीकृति।
  9. मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी शौर्य अलंकरण श्रंखला के मेडल प्राप्त कर्ताओं को राज्य शासन की ओर से दी जाने वाली पुरस्कार राशि में वृद्धि किए जाने का अनुसमर्थन
  10. सिंगरौली एयरपोर्ट के निर्माण की स्वीकृति

कैबिनेट बैठक में शिवराज सिंह ने कहा –

फसल बीमा योजना के 2 हजार 9 सौ करोड़ रूपया 49 लाख किसानों के बैंक खाते में गए बैंक खाते में गए हैं।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के पैसे भी 70 लाख किसानों के बैंक खाते में 2 हजार रुपए के हिसाब से चले गए हैं।

कल ही हमने यह फैसला कर लिया है कि अब सीधे किसानों का भी 1 हजार रुपए किया जा रहा है। पहले 6 और 4, 10 हजार होता था, अब 6-6, 12 हजार। 12 हजार साल भर में उनके खाते में आएंगे।

जो किसान परिवार है उनको तो दोनों मिलना ही है। तो 1000 भाई के और 1000 श्रीमती जी के तो दो हजार तो सीधे-सीधे पहुंच रहे हैं।

कई जगह तो एक परिवार में ऐसे भी मिल जाएंगे जहां लाडली लक्ष्मी भी होंगी। जहां किसी और योजना का भी लाभ मिला होगा।

मध्य प्रदेश सरकार इस मामले में अद्भुत है। कई परिवारों को 5-5 योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

अगर आप ओवरऑल निकालोगे कितना मिलता है तो आश्चर्यचकित हम ही रह जाएंगे कितना दे रहे हैं।

ये गारंटी वारंटी कुछ नहीं है। हम तो सीधे-सीधे दे रहे हैं।

जनकल्याण की दृष्टि से यह सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण था। आप जानते हैं कि हम सबको यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि हमने जो अपनी बहनें हैं वह अपनी और अपने बच्चों की छोटी-छोटी ज़रूरतें नहीं पूरी कर पा रही थी, उनके लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बनाई।

मैं पूरी टीम को बधाई दे रहा हूं प्रशासनिक टीम को भी बधाई दे रहा हूं कि इतनी तेजी से किसी योजना को बनाना, क्योंकि 28 जनवरी को तो मैंने घोषणा ही की थी, नर्मदा जयंती के दिन और 28 जनवरी के बाद मार्च में हमने पूरी योजना बनाकर तैयारी करके आवेदन देना शुरू किए थे।

आवेदन लेने का काम हमने लगभग 1 महीने में पूरा कर लिया वह भी बिना किसी शिकायत के, मैंने कई जगह पूछा कि इस में कोई दिक्कत तो नहीं आई…. लेकिन मुझे जवाब मिला कि नहीं सब आराम से हो गया

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट