Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Monsoon update 2023: 4 जून को केरल पहुंचेगा मॉनसून IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

monsoon update जानें इस बार कब से आएगा मॉनसून मौसम विभाग ने दी जानकारी

Monsoon update 2023: हवाओं की रफ्तार और मौसम की गतिविधियों से संकेत मिल रहे संकेतों से IMD ने पूर्वानुमान लगाया है कि देश को बारिश का तोहफा बगैर देरी के तय समय पर ही मिल सकता है। 

Monsoon update 2023: IMD के अनुसार इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि भारत मे मॉनसून 4 से 7 जून को आने की संभावना है , बताया जा रहा है कि Monsoon के लिए स्थितियां अनुकूल बन रही हैं। IMD का यह भी कहना है कि पूर्वानुमान के अनुसार, जून की शुरुआत में हवाएं फिर से तैयार होंगी और Monsoon 4 से 7 जून के बीच केरल में प्रवेश कर सकता है। एक अखबार से बातचीत में स्कायमेट के अध्यक्ष जीपी शर्मा बताते हैं कि 19 मई को ही अंडमान सागर के दक्षिणी हिस्सों में दक्षिण पश्चिम Monsoon ने दस्तक दे दी लेकिन उन्होंने बताया कि अब तक इसमें आगे कोई प्रगति देखने को नहीं मिली ।

IMD के डीएस पई के अनुसार ‘हिंद महासागर के उत्तर पश्चिम में क्रॉस इक्वेटोरियल फ्लो का प्रवाह मजबूत होने लगा है।’ उन्होंने कहा, ‘अगले दो तीन दिनों में बंगाल की खाड़ी, अंडमान सागर औऱ अंडमान-निकोबार में Monsoon के आगे बढ़ने के लिए स्थिति अनुकूल बनती नजर आ रही है,संभावनाएं जताई जा रही हैं कि दक्षिण अरब सागर में Monsoon को स्थापित होने में एक सप्ताह का समय लग सकता है।

किसानों के लिए जरूरी अपडेट

भारत कृषि प्रधान देश है और ज्यादातर कृषि बारिश पर आधारित है ,जून महीने में वर्षा पर निर्भर कृषि क्षेत्र के लिए अच्छी खबर आ सकती है, सामान्य मॉनसून की स्थिति में बारिश होने से फसलों को फायदा मिलेगा,मॉनसून कमजोर पड़ने पर पैदावार को नुकसान होने की संभावना रहती है. अगले अनुमान में ज्यादा साफ होगा कि कृषि के लिए इस साल का Monsoon कैसा रह सकता है. 

Monsoon आने पर किसान खरीफ फसलों (Kharif Crops) में कुछ राज्यों मे सोयाबीन और मुख्य रूप से धान की खेती करते हैं. Monsoon पूर्वानुमान में यह उम्मीद की जा रही है कि साल 2023 का Monsoon नॉर्मल रहेगा. अच्छी बारिश होने की स्थिति में अच्छी पैदावार होने की उम्मीद होती है. इससे किसानों को फायदा होता है.

Skymet ने बताया था कमजोर मॉनसून

इससे पहले वेदर रिपोर्ट देने वाली प्राइवेट एजेंसी Skymet ने मॉनसून 2023 का पूर्वानुमान जारी किया था. जिसमे स्काईमेट के मुताबिक, इस साल सामान्य से कम मॉनसून का अनुमान बताया था, मतलब बारिश सामान्य से कम रह सकती है. Skymet के अनुसार सामान्य बारिश होने की मात्र 25% ही संभावना है. LPA का 94% बारिश होने का अनुमान है. वहीं, सूखा पड़ने की भी 20% संभावना है. दरअसल, LA NINA खत्म हो चुका है और आने वाले दिनों में AL NINO के चलते मॉनसून के कमजोर रहने की संभावना जतायी रही है. 

IMD का अनुमान सामान्य होगी बारिश

IMD का कहना है कि जून से लेकर सितंबर तक सामान्य और अच्छी बारिश होने के संभावना है । IMD के अनुमान के मुताबिक देश में 96 से लेकर 104 प्रतिशत तक सामान्य होगी । बारिश का यह पूर्वानुमान देश की अर्थव्यवस्था के लिए मजबूती में सहायक होगा। कृषि आधारित उद्योगों पर्याप्त कच्चा माल मिलने से भरपूर उत्पादन होगा और अनाज और सब्जियों का भरपूर उत्पाद होगा । बारिश के सामान्य रहने से पैदावार में पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक उत्पादन होगा ।

RBI ने ली राहत की सांस

मानसून के सामान्य रहने की जानकारी जैसे ही RBI को प्राप्त हुई उसने भी राहत की सांस ली है। skymet द्वारा पूर्व में कहा जा रहा था कि शायद इस वर्ष मानसून देर से आए और कमजोर रहेगा । ऐसे में खाद्य सामग्रियों की सप्लाई में कमी और महंगाई बढ़ने की आशंका थी। लेकिन अब मौसम को लेकर हुए पूर्वानुमान से RBI संतुष्ट है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट