Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Gold Mine in Bihar: बिहार में मिली सोने की खदान! 100 साल पहले अंग्रेजों ने भी इस गांव में करवायी थी खुदाई

gold mine in bihar बिहार में मिली सोने की खदान,अंग्रेजों ने भी इस गांव में कराई थी खुदाई

Gold Mine in Bihar: देश को मिल सकती है सोने की एकऔर खदान

New Gold Mine in India: बिहार समेत पूरे देश के लिए बेहद अच्छी खबर है। देश को सोने की एक नई खान मिलने वाली है। इसको लेकर खुदाई भी चल रही है। यह खान बिहार में है। इस गांव में ही सोना मिलने की संभावना को लेकर अंग्रेजों ने भी खुदाई कराई थी।

Banka Gold Mine: सोने की खान को लेकर बिहार के बांका जिले में खुदाई शुरू हो गई है। ज्योलिजिकल सर्वे आफ इंडिया (GSI) की टीम खुदाई कर रही है। GSI की टीम ने जिले के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत केरवार गांव में सोने की खान होने का दावा किया है।

खुदाई में सोने से सैंपल भी मिले हैं। सैंपल को जांच के लिए पटना, कोलकाता और दिल्ली भेजा गया है। फिलहाल GSI की टीम सैंपल को लेकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। टीम का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सोना होने की पुष्टि कर सकते हैं।

खुदाई में सोना की तरह चमकने वाला धातु मिला
अब तक की खुदाई में टीम को सोने की तरह चमकने वाला पीला धातु मिला है। यह भी दावा किया जा रहा है कि जहां खुदाई चल रही है, उससे 50 फीट की दूरी पर करीब 100 साल पहले अंग्रेजों ने भी खुदाई कराई थी। अंग्रेजों ने भी सोना होने की बात कही थी। तब खोदे गए गड्ढे अब भी मौजूद हैं।

सोना मिलने से गांव की किस्मत बदलेगी
जमीन मालिक मेघलाल यादव, मुरली यादव का कहना है कि सोने की खान मिलने पर सरकार हमें नौकरी दे। फिलहाल खुदाई शुरू होने से पहले जमीन मालिक को 10 हजार रुपए और चौकीदार की नौकरी मिली है। गांव वालों का कहना है कि सोने की खान मिलने से गांव की किस्मत बदल जाएगी

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट