Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Ujjain News: उज्जैन में सिंहस्थ सा नजारा, हाथी घोडे और बग्घी के साथ निकाली गई पेशवाई

ujjain में सिंहस्थ सा नजारा, हाथी घोडे और बग्घी के साथ निकाली गई पेशवाई

उज्जैन – गंगा दशहरे पर्व पर मंगलवार को धार्मिक नगरी उज्जैन में पर्व स्नान का आयोजन हुआ इससे पहले नीलगंगा हनुमान मंदिर से जूना अखाड़े द्वारा पेशवाई का आयोजन किया गया जहा पेशवाई के दौरान सिंहस्थ सा नजारा नजर आया। हाथी घोडे और बग्घी में सवार होकर सड़को पर नागा साधु साध्वी ने निकाली पेशवाई । साधू संतो ने शास्त्र प्रदर्शन किया। पर्व स्नान में सैकड़ों की संख्या में विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Ujjain News: उज्जैन में सिंहस्थ सा नजारा, हाथी घोडे और बग्घी के साथ निकाली गई पेशवाई
Ujjain News: उज्जैन में सिंहस्थ सा नजारा, हाथी घोडे और बग्घी के साथ निकाली गई पेशवाई

गंगा दशहरा पर्व पर धार्मिक नगरी उज्जैन में हुआ पर्व स्नान

उज्जेन में हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी धार्मिक नगरी में गंगा दशहरे पर मंगलवार को पर्व स्नान का आयोजन जूना अखाड़े के नीलगंगा में हुआ। गंगा स्नान के पूर्व नीलगंगा क्षेत्र से पंच दशनाम जूना अखाड़े के द्वारा नागा साधुओं ने पेशवाई निकाली । जिसमे 13 अखाड़ों के साधु संत प्रतिनिधि के तौर पर सम्मिलित हुए इस दौरान किन्नर अखाड़े से भी महामंडलेश्वर बग्गी पर सवार होकर पेशवाई में शामिल हुए। पेशवाई विभिन्न मार्ग से होती हुई नीलगंगा सरोवर पहुंची जहां माँ नीलगंगा का पूजन अभिषेक करने के पश्चात साधु संतों ने पर्व स्नान पर सरोवर में डुबकी लगाई।

कई अखाड़ों के साधू संतो ने किया नीलगंगा सरोवर में स्नान।

इस दौरान अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पूरी महाराज, अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि जी महाराज भी मौजूद थे। आज शाम गंगा दशहरा की उपलक्ष में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सिंहस्थ को लेकर अखाड़ा परिषद की बैठक का भी आयोजन किया जाएगा जहा सिंहस्थ के चलते होने वाले कार्यो की रूपरेखा पर मंथन किया जाएगा। अखाड़ा कृषि के महामंत्री हरि श्री ने बताया कि जिस दिन धरती पर गंगा महारानी आई इस दिन गंगा दशहरे के पर्व को माना रहे है।

सभी ने गंगा का स्वागत सत्कार किया। 2016 में गंगा माता की मूर्ति स्थापित की थी तभी से ही पेशवाई निकाली जा रही है। हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर अखड़ा परिषद् के महामंत्री हरि गिरि ने कहा कि पूरा राष्ट्र सनातनी होना चाइए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट