Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Ujjain: मोक्षदायिनी शिप्रा में घंटो तक मिलता रहा नाले का पानी, श्रद्धालुओं की भावना हुई आहत

Ujjain: मोक्षदायिनी शिप्रा में घंटो तक मिलता रहा नाले का पानी, श्रद्धालुओं की भावना हुई आहत

उज्जैन के रामघाट पर गंदे नाले की दीवार टूटने से गंदा पानी शिप्रा नदी में मिल गया। गंदा नाला मिलने से श्रद्धालुओं की भावना आहत हुई। गंदे पानी के कारण नदी में कोई स्नान नहीं कर रहा है। सूचना मिलने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया ने मौके पर पहुंच कर विरोध जताया। भाजपा नेता व अधिकारियों पर आरोप लगाए।

बतादें कि रविवार को उज्जैन की शिप्रा नदी में अचानक गंदे नाले का पानी मिलने लगा। रामघाट के समीप गंदा नाला जिसे डाइवर्ट कर दूरस्थ जाकर के नदी में पुनः साफ कर मिलाया जाता है लेकिन रामघाट के समीप आज इस नाले की बनी हुई पाल जोकि नगर निगम द्वारा बनाया गया चेंबर वाल्व के समीप की दीवार से अचानक बहुत तीव्र गति से गंदा पानी पानी रामघाट से होता हुआ सीधे शिप्रा नदी में मिलने लगा । राम घाट पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई है । यह गंदे नाले का पानी मिलता हुआ देख श्रद्धालुओं ने स्नान नहीं किया ।

आसपास के पूरे इलाके में बहुत गंदी दुर्गंध फैलने लगी आने वाले श्रद्धालु अपने मुंह पर कपड़ा रखकर बचते हुए दिखाई दिए अभी गंगा दशहरे का पर्व भी प्रारंभ हो गया है श्रद्धालु बड़ी ही श्रद्धा के साथ यहां आते हैं लेकिन यहां की आज दुर्दशा देखकर बहुत दुखी हुई इतनी बड़ी घटना होने के पश्चात भी प्रशासन का कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा लाखों करोड़ों रुपए शिप्रा शुद्धीकरण को लेकर के आते हैं कई योजनाएं बनती है लेकिन सब योजनाएं ढाक के तीन पात जेसी अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भेजकर दुरुस्ती करण का कार्य जरूर प्रारंभ करवाया लेकिन गंदा पानी है की शिप्रा में जाने से बच नहीं पाया ।

Ujjain: मोक्षदायिनी शिप्रा में घंटो तक मिलता रहा नाले का पानी, श्रद्धालुओं की भावना हुई आहत

शिप्रा नदी में भगवान राम ने अपने पिता दशरथ के पिंड तर्पण किए थे

गौरतलब है कि जब से महाकाल लोक बना है तब से देश-विदेश के हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं और आस्था की डुबकी मोक्षदायिनी शिप्रा नदी में लगाते हैं लेकिन आज की इस घटना ने आने वाले श्रद्धालुओं को काफी पीड़ा पहुंचाई इसी राम घाट पर जहां आज गंदा पानी मिल रहा है। वहां एक समय भगवान राम आए थे और अपने पिता दशरथ जी के पिंड तर्पण किए थे। ऐसी पवित्र मोक्षदायिनी शिप्रा नदी की दुर्दशा वाकई में चिंताजनक है।

श्रद्धालुओं को तथा स्थानीय रहवासियों को भी बड़ी पीड़ा है । राम घाट पर स्थित होमगार्ड 13 की दल के जवानों ने जरूर समझदारी दिखाते हुए श्रद्धालुओं को लाउडस्पीकर के द्वारा अलाउंस कर नदी में उतरने से मना किया क्योंकि जो गंदा पानी था उसके कारण काफी फिसलन हो गई थी अतः दुर्घटना की संभावना बढ़ गई इस कारण उन्हें सचेत करने के लिए हर पल अलाउंस किया जा रहा था।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया

घटना की जानकारी लगते ही शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध जताया। कांग्रेस नेता का आरोप है कि भाजपा के मंत्री नेता शिप्रा नदी के नाम पर राजनीति करते हैं परंतु गंदे नाले का पानी मिलने से नहीं रोक सकते। यह भाजपा के नेता और प्रशासन की लापरवाही का ही नतीजा है कि गंदे नाले का पानी शिप्रा नदी में मिल रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट