Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Modi The Immortal : चीन के लोग सोशल मीडिया पर मोदी को देते हैं भरपूर सम्मान, प्यार से दी अमर रहने की उपाधि

Modi The Immortal : चीन के लोग सोशल मीडिया पर मोदी को देते हैं भरपूर सम्मान, प्यार से दी अमर रहने की उपाधि

भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा टकराव के बावजूद, चीन के लोगों के मन में पीएम मोदी को लेकर भरपूर सम्मान है। अमेरिका की मैग्ज़ीन ‘डिप्लोमैट’ में पब्लिश हुए एक आर्टिकल के मुताबिक, चीनी लोगों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मान से ‘मोदी लाओक्सियन’ कहते हैं। जिसका अर्थ है ‘मोदी अमर हैं.’ मौजूदा समय में जब, दोनों देशों के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है, ऐसे में इस तरह लोगों के बीच इतना सम्मान मिलना वाकई एक बड़ी बात है.

चीन के सोशल मीडिया पर PM मोदी फेमस

डिप्लोमैट में पब्लिश हुए आर्टिकल में लिखा गया है कि ‘चीनी सोशल मीडिया, विशेषकर सीना वीबो (चीन का ट्विटर) के विश्लेषण के लिए मशहूर, पत्रकार मु चुनशान ने भी पीएम मोदी को लेकर बड़ी बात कही है. चुनशान के मुताबिक, अधिकांश चाइनीज लोग यह महसूस करते हैं कि मोदी के नेतृत्व में इंडिया ने विश्व के प्रमुख देशों के बीच संतुलन बनाए रखा, सिना वीबो के 582 मिलियन से अधिक सक्रिय यूजर्स हैं.

मोदी एक विशेष क्षमता वाले व्यक्ति

पत्रकार चुनशान कहते हैं, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीनी इंटरनेट पर एक अलग उपनाम है: ‘मोदी लाओक्सियन’. लाओक्सियन उस व्यक्ति को कहते हैं जिसमे विशेष क्षमता होती है और वह अमर होता है. चीन में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोग सोचते हैं कि मोदी कुछ अलग हैं और अन्य नेताओं की तुलना में आश्चर्यजनक भी. चुनशान पीएम मोदी की ड्रेसिंग सेन्स और उनकी बॉडी दोनों की ओर इशारा करते हैं, जिसे लाओक्सियन की तरह देखा जाता है और उनका विजन भारत के लिए बहुत अलग हैं.

मोदी ने चीनी जनता पर छोड़ी छाप

पत्रकार चुनशान ने अन्य देशों के साथ भारत के संबंधों पर कहा कि रूस,अमेरिका, या वैश्विक दक्षिण देश, भारत के सभी के साथ बेहतर और संतुलित सम्बन्ध हैं, जो कुछ चीनी नागरिकों के लिए ‘बहुत सराहनीय’ हैं. चुनशान ने एक बहुत बड़ी बात लिखी है “मैं लगभग 20 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय मीडिया कवर कर रहा हूं और चीनी लोगों के लिए विदेशी नेता को उपनाम देना हैरान करने वाला है। जो बताता है कि मोदी ने चीनी जनता पर एक अलग छाप छोड़ी है, जो इससे पहले कोई नहीं कर पाया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट