Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Amrit Pal Singh : पिछले 2 दिन से पंजाब में इंटरनेट बंद,अमृतपाल के समर्थन में कनाडा-अमेरिका में रैली

Amrit Pal Singh : पिछले 2 दिन से पंजाब में इंटरनेट बंद,अमृतपाल के समर्थन में कनाडा-अमेरिका में रैली

Amrit Pal Singh इस नाम ने पूरे पंजाब को हिला रखा है। वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस टीम दिन से कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने अब तक अमृतपाल के 112 साथियों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने सोमवार को भी अमृतपाल और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत जालंधर में एक और FIR दर्ज की है। वहीं पूरे पंजाब में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं आज भी चालू नहीं की गई हैं। फिलहाल ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि कब तक इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं चालू होंगी।

कनाडा से लंदन तक हलचल

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के खिलाफ पुलिस के एक्शन से विदेशों में भी हलचल दिखाई दे रही है। इसके विरोध में, ब्रिटेन के लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय झंडे को हटा दिया और खालिस्तानी झंडा लहराया. हालांकि ऐसा कुछ ही समय के लिए हुआ। बाद में वहां से खालिस्तानी झंडा हटाकर बड़ा तिरंगा लगा दिया गया. इसपर दिल्ली से लंदन तक काफी बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें देखा जा सकता है कि खालिस्तान का झंडा लहराते हुए लोग भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं.प्रदर्शनकारियों ने ‘अमृतपाल को रिहा करो’ और ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए।

तिरंगे के अपमान पर भारत ने जताई सख्त आपत्ति

लंदन के भारतीय उच्चायोग में भारतीय झंडे का खालिस्तान समर्थकों द्वारा अपमान पर भारत ने नाराजगी जाहिर की है। भारत सरकार ने सुरक्षा इंतजाम पर सवाल उठाए हैं. इस मामले में दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग के सबसे वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया और लंदन के भारतीय उच्चायोग में सुरक्षा व्यवस्था न होने पर जवाब मांगा.बतादें कि अमृतपाल सिंह के समर्थन में कनाडा और में भी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. न्यूयॉर्क में रविवार को अमृतपाल के समर्थन में एक रैली निकाली गई.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट