Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Dharampuri News: तबाही के तीसरे दिन शुरू हुआ आकलन का कार्य |टीम के द्वारा किया जा रहा सर्वेक्षण

तबाही के तीसरे दिन शुरू हुआ आकलन का कार्य |टीम के द्वारा किया जा रहा सर्वेक्षण

Dharampuri News: धरमपुरी। शनिवार को आई प्राकृतिक आपदा ने जनजीवन को तहस-नहस कर दिया था। आपदा ने लोगों के घर-दुकानों व खेत-खलिहानों को बर्बाद कर दिया। आपदा का अनुमान लगाने में पुरी तरह फैल हो चुके शासन-प्रशासन पर प्रभावित लोगों ने अपना आक्रोश व गुस्सा धरना-प्रदर्शन कर व्यक्त किया। बारिश खुलने के बाद बर्बादी का मंजर सामने आ रहा है। वही मंगलवार से तबाही के आंकलन के लिए सर्वे शुरु हुआ।

Dharampuri News: अतिवृष्टि के बाद नर्मदा नदी के बढ़े हुए जलस्तर व पहाड़ी नदी खुज की बाढ़ ने जबरदस्त तबाही मचाई। नगर व क्षेत्र के इतिहास की सबसे बड़ी आर्थिक तबाही का मंजर लोगों ने शनिवार व रविवार को देखा। नर्मदा पट्टी के गांवों को नर्मदा नदी ने अपने चपेट में ले लिया। गांव के गांव खाली करना पड़े। जलस्तर ने घर में रखे सामान सहित अनाज, राशन, बीज, पशु आहार आदी से लेकर घरों तक को ढहा दिया। खेत में खड़ी फसल पुरी तरह से बर्बाद हो ग‌ई। इधर नगर में नर्मदा का जलस्तर बढ़ा हुआ होने से पहाड़ी नदी खुज रास्ता बदल सीधे नगर में घुस ग‌ई। जिसने मुख्य बाजार की दुकानों के साथ रहवासी घरों को तबाह कर दिया।

Dharampuri News: शनिवार की शाम से शुरु हुआ तबाही के दौर रविवार को थमा। तमाम शिकवे-शिकायतों, नाराजगी व धरना प्रदर्शन के बाद मंगलवार से नुकसानी का सर्वे प्रारंभ हुआ। जिसमें नगर में वार्ड वार सर्वे दल बनाए ग‌ए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व नगर परिषद के अमले ने साथ में मिलकर नगर के प्रभावित क्षेत्र का सर्वे शुरु किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान है। इस दौरान अधिकारी भी नगर में घुम कर सर्वे दल की जानकारी लेते रहे व निर्देश देते नजर आए

Dharampuri News: सोमवार शाम को नगर में एडीएम अश्विनी रावत, मनावर एसडीएम व भू-अर्जन अधिकारी राहुल गुप्ता, धरमपुरी एसडीएम विशाल धाकड़, एसडीओपी धीरज बब्बर, तहसीलदार कुणाल अवास्या, टीआई संतोष यादव के साथ अमले ने नगर में हुए नुकसान के पैदल निरीक्षण किया। जिसके बाद एडीएम ने पुलिस थाना में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। वही सर्वे के लिए दलों का गठन किया गया। जो नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हुए नुकसान का सर्वे करेगा।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट