Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मिलिए मध्यप्रदेश के हाईटेक विधायक से

मिलिए मध्यप्रदेश के हाईटेक विधायक से

गंधवानी विधायक उमंग सिंगार इन दिनों कर्नाटक विधानसभा के चुनाव के प्रभारी होने से हजारों किलोमीटर दूर कर्नाटक में मौजूद है। इसके बावजूद विधानसभा क्षेत्र में लोगो से रोज संपर्क बनाए हुए हैं ।
जनसंपर्क एक हाईटेक वाहन के जरिए बनाया गया है। जो कि गांव गांव जाता है।

जिससे विधायक उमंग सिंगार हाईटेक होकर वर्चुअली विधानसभा के लोगो से जुड़कर लोगो की समस्या सुनकर उसे दूर कर रहे है। ग्रामीण भी इस हाईटेक वाहन को देखकर और अपने विधायक से रूबरू होकर अपनी समस्या का निराकरण होते देख खुश नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि विधायक सिंगार ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हाईटेक तरीके से ताल ठोक डाली है।

कैसा है हाईटेक वाहन -यह बस एक मॉडिफाइड बस है। जिसमें बैठने, उठने ,सोने की उत्तम व्यवस्था है। बताया जा रहा है कि बस एयर कंडीशनर युक्त है। अमूमन चुनाव में इस तरीके की बस का उपयोग बड़े नेता करते हैं। दरअसल जब नेता कई जगहों पर नहीं पहुंच पाते तो उन्हें वर्चुअल जोड़ा जाता है। लेकिन उमंग सिंगार पहले ऐसे विधायक हैं।

जो विधानसभा चुनाव से पहले ही अपनी जनता के बीच वर्चुअल जुड़े रहे हैं। लोगों की समस्याओं को सुन उनका निराकरण कर रहे हैं। मॉडिफाइड बस में एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई है।जो इंटरनेट के माध्यम से अपने विधायक से कनेक्ट रहती है। विधायक उमंग सिंगार कर्नाटक से बैठकर अपनी जनता के बीच रूबरू होते हैं।

इस तरीके की बसों को कहीं चुनावी रथ का नाम दिया जाता है तो फिर कहीं पर हाईटेक बस का नाम दे दिया जाता है। अमूमन चुनाव में इस तरीके की मॉडिफाइड बसे देखने को मिलती हैं। इन बसों का काम सिर्फ चुनावी रथ के रूप में होता है या फिर इनमें जो बड़ी स्क्रीन लगी रहती है उसके जरिए नेता अपनी जनता के बीच जुड़ जाते हैं। लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में उमंग सिंगार एक विधायक बन चुके हैं जो अपनी जनता से दूर होने के बावजूद भी हर दिन जुड़े रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट