Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय को लेकर कहा कि, ना वह किसी के भाई हैं,ना किसी की जान

ना में किसी का भाई हैं,ना किसी की जान

पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड सहित अलग-अलग राज्यों में रामनवमी पर हुए दंगों को लेकर देश में जमकर सियासत हुई। यूपी के प्रयागराज में ईद पर हुए पथराव को लेकर मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा कि राम नवमी के जुलूस पर सभी प्रदेशों में घटना एक प्रकार की ही थी जुलूस पर पत्थर फेंका गया और पत्थरबाजी शुरू हुई दंगा भड़क गया यह पत्थरबाजी कौन करता है पता नहीं लेकिन पकड़े जाते हैं 1 वर्ग के निर्दोष बच्चे ही।

पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान पर मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह एक ही वर्ग के लोगों को पत्थर बाज बता रहे हैं। दिग्विजय सिंह सीसीटीवी फुटेज आ गए हैं पुलिस है कानून है संविधान है आप सब पर ही सवाल उठाए दे रहे हो।

एक वर्ग विशेष पर नजर इनायत करने के लिए आप सब यह बोलते रहते हैं यह हमारी समझ में आता है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ना किसी के भाई हैं ना ही जान है, वो तो पड़ोसी मुल्क के आटा महंगा होने से परेशान हैं। इनकी मनोस्थिति जो पाकिस्तान में त्राहिमाम त्राहिमाम हो रहा है। उसे समझ में आती है यह कितने ज्यादा पीड़ित होकर इस तरह के बयान दे रहे हैं।

गौरतलब है कि जिस दिन दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र सलूजा ने री ट्वीट करते हुए रामनवमीं के दिन पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र दिल्ली में दंगे होते हैं। यूपी के कई शहरों में तनावपूर्ण स्थिति की खबरें सामने आतीं हैं। बड़े शर्म की बात है कि कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह का एक ट्वीट सामने आता है, जिसमें वे लिखते हैं कि रामनवमीं के दिन पत्थरबाजी होती है और कई निर्दोष बच्चे एक ही वर्ग के पकड़े जाते हैं। जो लोग पत्थरबाजी करते हैं, दंगे भड़काते हैं। उनको वे निर्दोष बता रहे हैं, पता नहीं दिग्विजय सिंह और कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किस हद तक जाएंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट