Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शहर विकास के सुझाव मांगने से पहले मूलभूत समस्याएं हल करें महापौर

Mayor should solve basic problems before seeking suggestions for city development

शिकायतों को लेकर शहरवासी आवेदन करके हुए परेशान

उज्जैन। उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल शहर विकास के लिए शहरवासियों से सुझाव लेने को तैयार हैं और इसके लिए वे 6 मई से रेडियो पर कार्यक्रम में शहरवासियों से सुझाव लेंगे। इस कार्यक्रम के साथ ही शहर के छह स्थानों पर एक सुझाव पेटी लगाएंगे और जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेंगे, लेकिन इसके पूर्व उन्हें शहर की मूलभूत समस्याएं हल करना चाहिए। इसे लेकर प्रतिदिन 181 सीएम हेल्पलाइन और नगर निगम की एप पर सैकड़ों शिकायतें आ रही हैं।

निगम चुनाव के दौरान महापौर टटवाल ने शहरवासियों से सैकड़ों वादे किए थे, लेकिन वर्तमान में शहरवासियों की मूलभूत समस्याओं का ही अब तक निराकरण नहीं हो पाया है, जिसकी शिकायतों को लेकर शहरवासी आवेदन करके परेशान हो चुके हैं। शहर में आवारा मवेशियों की समस्या हो या कुत्तों का आतंक प्रतिदिन मवेशियों से घायल होने और कुत्तों के काटने के कारण जिला चिकित्सालय में शहरवासी उपचार करवाने पहुंच रहे हैं।

जिनकी समस्याओं हल करवाने के लिए जनप्रतिनिधियों से हजारों बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन निराकरण की ओर किसी का ध्यान नहीं है। इस समस्या के साथ ही आगर रोड एम आर पांच पर ट्रेचिंग ग्राउंड की समस्या से भी लोग परेशान हैं। दो दिन पहले भी इस ट्रेचिंग ग्राउंड में आग लग गई थी, लेकिन निगमायुक्त रोशन सिंह और महापौर मुकेश टटवाल को सैकड़ों शिकायतें करने के बाद भी आज तक इस समस्या के निदान के लिए कुछ नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट