Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रैपर बादशाह के ‘सनक’ पर भड़के पुजारी ,दर्ज होगी एफआईआर

Fir to be lodged against priest for rapper Badshah's 'obsession'

बादशाह के ‘सनक एलबम में बाबा महाकाल का नाम लेते हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग किया

उज्जैन। सिंगर, रैपर बादशाह के नए एलबम ‘सनक’ को लेकर संतों, महंतों और उज्जैन के महाकाल मंदिर के पुजारियों ने आपत्ति दर्ज कराई है। बादशाह ने अपने एलबम के गाने में भगवान भोलेनाथ का नाम लेते हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग किया है। उनके एलबम को लेकर महाकाल मंदिर के पुजारियों के साथ ही संत-महंतों ने भी कड़ी आपत्ति जताई है। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि गाने से भगवान का नाम हटाकर माफी मांगी जाए, यदि गायक ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी।

पुजारियों का कहना है कि यदि भगवान शिव का नाम लेना ही है तो उनके भजन बनाओ और इसे खूब चलाओ, लेकिन खुद की प्रसिद्धि के लिए भगवान के नाम का गलत उपयोग किया तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बादशाह के गाने के अंतरे में विवादित हिस्से के बोल हैं, ज्ञान बांटता फिरूं… इसके बाद अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए गाने के बोल हिट पर हिट में मारता फिरूं… तीन-तीन रात में लगातार जागता, भोलेनाथ के साथ मेरी बनती है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पं. महेश गुरु ने बताया कि भगवान भोलेनाथ किसी के उपयोग की वस्तु नहीं हैं, जिनके नाम का सही और गलत कहीं भी उपयोग कर प्रसिद्धि पाई और उन्हें भूल गए। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मेरे द्वारा ऐसे कई विषयों पर आपत्ति जताई गई थी और आज भी मैं सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि अश्लील शब्दों के साथ भगवान भोलेनाथ का नाम लेना भी पाप है। मैं इस गाने पर आपत्ति जताता हूं और यह चेतावनी भी देता हूं कि यदि जल्द से जल्द इस गाने से भगवान भोलेनाथ का नाम नहीं हटाया गया और सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी गई तो बादशाह के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

तो फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा
हिंदूवादी नेता अंकित चौबे ने बताया कि सनातन धर्म कोई खिलौना नहीं है जिसका उपयोग कोई भी व्यक्ति अपने स्वार्थ के हिसाब से करेगा। हमने पूर्व में भी सनातन धर्म की रक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं यदि इस गाने से भगवान भोलेनाथ का नाम नहीं हटाया जाता तो फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा। अखंड हिंदू सेना के संस्थापक एवं महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने इस गाने पर आपत्ति लेते हुए कहा है कि कोई भी गाना बनाओ हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हमारे देवी-देवताओं का नाम आदर, सम्मान से लिया जाना चाहिए। यदि इनके नाम और उनके सम्मान के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ किया जाता है, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट