Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Manipur Violence: CBI की ‘स्पेशल 53’ करेगी मणिपुर हिंसा की जांच, टीम में 29 महिला अधिकारी भी

Manipur Violence: CBI की 'स्पेशल 53' करेगी मणिपुर हिंसा की जांच, टीम में 29 महिला अधिकारी भी

Manipur Violence Inquiry: मणिपुर में फैली हिंसा (Manipur Violence) की जांच अब सीबीआई की स्पेशल 53 टीम (CBI Special 53 Team) करेगी। इस टीम में 29 महिला अधिकारी भी शामिल हैं। हिंसा की जांच के लिए 53 अधिकारियों की सूची जारी हो गई है। हिंसा के शुरुआती मामले की जांच डीआईजी रैंक की दो महिला अधिकारी करेंगी। बता दें मणिपुर में हिंसा (Manipur Violence) और महिलाओं से अत्याचार के खिलाफ 65 हजार से अधिक एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से 11 मामलों की जांच सीबीआई (CBI) की यह स्पेशल 53 टीम करेगी।

जांच का नेतृत्व लवली कटियार, निर्मला देवी और मोहित गुप्ता करेंगे। इसके साथ एसपी राजवीर शामिल और संयुक्त निदेशक घनश्याम उपाध्याय भी जांच करेंगे। जांच टीम में दो महिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, छह महिला पुलिस उपाधीक्षक भी शामिल हैं। टीम में 16 इंस्पेक्टर, 10 सब इंस्पेक्टर भी हैं।

Manipur Violence: CBI की 'स्पेशल 53' करेगी मणिपुर हिंसा की जांच, टीम में 29 महिला अधिकारी भी

Manipur हिंसा में अब तक 160 से अधिक की जान गई

प्रदेश की हिंसा में अब तक 160 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। 3 मई को हिंसा फैली थी, जो अब तक जारी है। प्रदेश के बहुसंख्यक मैतई समुदाय (Meitei Community) की अनुसूचित जनजाति का दर्ज दिए जाने की मांग के विरोध में आदिवासी एकजुटता मार्च आयोजित हुआ था। इसके बाद मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हिंसा फैली थी। मणिपुर में मैतेई समुदाय (Meitei Community) की 53 प्रतिशत आबादी है। मैतेई समुदाय (Meitei Community) के अधिकतर लोग इम्फाल (Imphal) में रहते हैं। 40 प्रतिशत लोग पहाड़ी इलाकों में रहते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट