Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाकाल मंदिर के पुजारी का मोबाइल हैक कर ठगी की कोशिश

महाकाल मंदिर के पुजारी का मोबाइल हैक कर ठगी की कोशिश

उज्जैन: सायबर ठग ने महाकाल मंदिर के पुजारी को अपना शिकार बनाने के लिए मोबाइल हैक कर 50 से अधिक लोगों को मैसेज भेजकर राशि की मांग की है। ठग ने एक फर्जी नंबर के व्हाट्सअप डीपी पर पुजारी का फोटो लगाकर रुपए मांगे थे। गुरुवार को इसकी शिकायत पुलिस से की गई है।

जानकारी के अनुसार, महाकाल मंदिर के पुजारी संजय शर्मा का बुधवार की रात किसी हैकर ने मोबाइल हैक कर दिया। उनके दोनों मोबाइल का सारा डाटा डिलीट किया तो पता चला की किसी हैकर का काम है। बतादें कि देर रात तक मोबाइल नंबर से संजय पुजारी का फोटो डीपी पर लगाकर लगभग 50 से अधिक लोगो को मैसेज भेजे।

मैसेज में लिखा की मुझे कुछ पैसों की जरूरत है, मैं एकाउंट नंबर दे रहा हूं। इस पर भेज देना में आपको शाम तक लौटा दूंगा। वही एक अन्य मैसेज में लिखा है- मेरे बैंक अकाउंट से राशि ट्रांसफर नहीं हो रही, आप कर दो शाम तक दे दूंगा। इस तरह के मैसेज देखकर कई लोगों को शक हुआ तो उन्होंने संजय पुजारी को फोन लगाया, लेकिन उनका फोन बंद था। इस पुरे मामले की गुरुवार को महाकाल थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट