Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अशोकनगर TI ने कहा अनपढ़ तो नाराज विद्युत कर्मचारियों ने शहर की बिजली कर दी बंद

अशोकनगर TI ने कहा अनपढ़ तो नाराज विद्युत कर्मचारियों ने शहर की बिजली कर दी बंद

चन्देरी में अवैध रूप से विद्युत कनेक्शन पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस वीडियो को देखने के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विवाद क्यों और कैसे बढ़ा।

विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों से मारपीट के बाद जब कर्चारियों और अधिकारीयों ने थाने पर पहुंचकर नारेबाजी की जिससे नाराज चंदेरी थाना प्रभारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को संविधान का पाठ पढ़ाते हुए अनपढ़ कह दिया। जिसके बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने पूरे क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बंद कर दी।

विद्युत कर्मचारी ने पावर हाउस से चंदेरी थाने तक एक रैली निकाली। और मामले को लेकर रोष व्यक्त किया। जिसके बाद मौके पर चंदेरी थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारीयो पर भड़क उठे और पहले तो उस संविधान का पाठ पढ़ाने लगे इस दौरान जब थाने में पहुंचे कर्मचारियों से थाना प्रभारी द्वारा चिल्ला कर बात की। तो सभी कर्मचारी थाने से नाराज होकर लौट आए और शहर की बिजली व्यवस्था ठप कर दी। जिसके बाद शहर में घंटों तक बिजली सप्लाई बंद रही।

वहीं विद्युत विभाग में कार्यालय खाली पड़ा रहा इस दौरान कर्मचारियों का कहना था कि टीआई द्वारा उनसे अभद्रता की गई। जिसकी शिकायत वह एसपी से करेंगे। बहरहाल अब देखने होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट